5- WrestleMania 32 (1,01,763 )
Ad
विंस मैकमैहन एटी&टी स्टेडियम में होने वाले इवेंट की तैयारी कर रहे थे और इसमें WWE का ऑल टाइम रिकॉर्ड टूटा। विंस मैकमैहन ने अटेंडेंस के मामले में 1,00, 000 का माइलस्टोन तो तोड़ दिया, लेकिन यह इवेंट इतना शानदार नहीं था। शो के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और रोमन रेंस का मैच हुआ, जिसने सबको निराश किया, उसके अलावा शो में कई बड़े नामों के आने से ज़्यादातर फैंस हताश ही घर लौटे।
Edited by Staff Editor