4 फिन बैलर
फिन एक बेबीफेस भी हैं और उनका एक काउंटर फेस डीमन भी है। इन्होंने 2 बार NXT चैंपियनशिप अपने नाम की है और वो अबतक के सबसे लंबे समय तक NXT चैंपियन रहे हैं। इनके सैथ रॉलिन्स तथा एजे स्टाइल्स के साथ हुए मैच सबसे अच्छे मैचेज़ में से एक माने जाते हैं। NJPW में प्रिंस डैविट के नाम से मशहूर फिन इंडी सीन में काफी लोकप्रिय थे। ये पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं, जिन्हें अपना टाइटल सिर्फ एक दिन बाद एक कंधे कि चोट की वजह से छोड़नी पड़ा था। ये कू डी ग्रा, सिग्नेचर स्ट्राइक्स और रनिंग मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। उनका डीमन किरदार मेन रॉस्टर पर अब तक हराया नहीं गया है।
Edited by Staff Editor