1 एजे स्टाइल्स
41 साल के स्टाइल्स ने जब मेन रॉस्टर पर डेब्यू किया था तो उन्हें काफी कच रिस्पॉन्स मिला था। वो पहले ऐसे रैसलर थे जिन्हें NXT से नहीं गुजरना पड़ा, और अब दूसरी रोंडा राउजी हैं। वो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने NJPW, TNA (अब इम्पैक्ट) और WWE के पे-पर-व्यू में शिरकत की हुई है। इन्होंने जब 2016 में डेब्यू किया, उसी साल WWE चैंपियनशिप भी जीती। वो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार यूनिक टाइटल्स जीते हैं। महज़ 2 साल में उन्होंने WWE और यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप 2 बार जीती है। ये एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने बुखार में होते हुए भी एक हफ्ते लगातार रैसलिंग की है क्योंकि इन्हें इस काम से प्यार है। इनके जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवंस और फिन बैलर के साथ हुए मैचेज़ बेहतरीन थे। वो इस उम्र में भी 450 स्प्लैश, पेले किक, फायरमैनस कैरी नेकब्रेकर और स्ट्राइक्स धमाल हैं। इसके साथ ही उनका फिनॉमिनल फोरआर्म, स्टाइल्स क्लैश और सबमिशन मूव कॉर्फ क्रशर जबरदस्त है। वो रिंग में अच्छे प्रोमोज और एक्शन करते हैं। उन्हें PWI रैंकिंग्स के आधार पर 2017 में दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा रैसलर बताया गया था, लेकिन WWE में वो #1 हैं। लेखक: जितेश पुरी; अनुवादक: अमित शुक्ला