#4 मार्क हेन्री
Ad
हमारा आपसे सवाल है की क्या आपको याद है आखरी बार मार्क हेन्री कब WWE की कहानी में थे। एक तरफ वेड बैरेट, और डेमियन सैंडाउ जैसे बेहतरीन लोग कंपनी छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मार्क हेन्री जैसे लोग बिना कुछ किए ही करोड़ो बना लेते हैं। इस बार मार्क ओलिंपिक्स में WWE के एम्बेस्डर की तरह गए थे, क्योंकि वो ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन इसके अलावा उनका किसी भी कहानी में सालों से कोई रोल नहीं रहा है। दूसरी ओर क्रिस जैरीको जैसे स्टार्स अपने अनुभव से कई नए टैलंट को निखार रहे हैं, वहीं मार्क बस एक जॉबर बनकर बैठे हैं। आपको बता दें की मार्क हेन्री अभी किसी भी नए स्टर से ज़्यादा कमाते हैं, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स भी कमाई में मार्क से पीछे हैं।
Edited by Staff Editor