WWE के बिना लिमिट वाले हार्डकोर मैच फैंस को बहुत रास आते हैं। इन यादगार भिड़ंत में खून पक्का होता है और झगडे का स्तर सबसे ऊँचा होता है। WWE इतिहास में कई ऐसे मैच हुए हैं, जिनमें कोई लिमिट नहीं थी।
इस मैच का हम इंतज़ार करेंगे और WWE के इतिहास में हुए टॉप 5 नो होल्ड बार्ड मैच के बारे में बात करेंगे :
#1 विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन बनाम शॉन माइकल्स और 'गॉड'
जी नहीं, मैंने नशा नहीं किया है, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। बात दरसल ये है कि HBK एक ईसाई भक्त हैं और विंस उन्हें दिखाना चाहते थे कि वें गॉड को हरा सकते हैं। तो उन्होंने क्या किया ? विंस ने शॉन माइकल्स और गॉड के खिलाफ खुद का और अपने बेटे शेन मैकमैहन का मुकाबला करवाया।
'गॉड' और HBK की हंसी उड़ाने के लिए विंस से जो हो सकता था वो सब उन्होंने किया। उन्होंने रेफरी से गॉड के स्लीव्स की जांच करने के लिए कहा और एक मौके पर तो 'गॉड' रिंग छोड़कर चले गए।
शेन और विंस ने शॉन के खिलाफ अच्छा मैच खेला और उन्हें कड़ी टक्कर दी। शॉन ने भी बाप और बेटे का सामना किया और दोनों को स्वीट चीन म्यूजिक दी, लेकिन वें उन्हें पिन करने में असफल रहे।
इसलिए शॉन ने रिंग ने दो टेबल और एक लैडर का इस्तेमाल किया तभी वहां पर शेन मैकमैहन के साथी स्पिरिट स्क्वाड आ गयी। शॉन ने अपने आप को उनपर लांच कर के उनका स्वागत किया। लेकिन सभी वापस एकत्रित हो गए और शॉन को टेबल पर गिरा डाला। इससे मैकमैहन्स की आसानी से जीत हुई।
Published 22 Mar 2016, 18:19 IST