WWE के इतिहास के टॉप 5 बिना लिमिट वाले मैच

#2 रैंडी ऑर्टन बनाम क्रिश्चन, समरस्लैम 2011

youtube-cover

अगर क्रिश्चन और रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर्स रिंग में हो तो, आपको एक बेहतरीन मैच देखने मिलेगा। दोनों ने अपने अपने करियर में कई शानदार मैचेस दिए हैं और ये मैच उनमें से एक है। दोनों कमाल के टेक्नीकल रेसलर्स हैं और पुरे मैच के दौरान ये देखने मिला। इन्होंने साबित किया कि सभी नो होल्ड बार्ड मैच फालतू के झगडे और खून खराबे से भरे नहीं होते। हमे कई बेसिक तरह के मूव्स के साथ साथ कई नए मूव्स और काउंटर मूव्स देखने मिले। टेबल पर एक कमाल का सुपर प्लेक्स भी देखने मिला। इस मैच में केन्दो स्टिक के साथ साथ कुछ और घटक हतियारों का भी इस्तेमाल हुआ। स्टील स्टेप्स पर वाईपर ने क्रिश्चन को RKO दिया और मैच अपने नाम किया। क्रिश्चन ने साबित किया कि क्यों वें एक अच्छे रेसलर हैं लेकिन दुर्भाग्य से आज भी उन्हें उतनी एहमियत नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिए।