#3 रैंडी ऑर्टन बनाम मिक फॉली, बैकलैश 2004
जितनी इस मैच की चर्चा हुई ये मैच वैसा ही रहा। मिक फॉली के मैच से आपको जैसी उम्मीद होती है, वैसे ही देखने मिला। इसमें भी पूरी तरह से पागलपन था, टेबल पर कांटे की तारें थी, केन्डो स्टिक पर कांटे की तारें थी और भी कई चीज़ें थी जिनपर तारें लगी हुई थी और हाँ खून भी बहुत बहा। WWE के इतिहास का ये एक घातक मैच था। दोनों के हाथ में जो आया उससे वें एक दूसरे पर हमला करने लगे। एक समय ऐसा भी आया जहाँ पर फॉली ने अपने केन्दो स्टिक पर आग लगा ली और हमले की तैयारी कर दी। लेकिन एरिक बिशफ ने उन्हें रोका। फॉली ने ऑर्टन को रैंप पर से फेंका और उनका चेहरा बिगाड़ने आगे बढे। फिर उन्होंने ऑर्टन पर डबल आर्म DDT का इस्तेमाल किया और उन्हें पिन करने की कोशिश की, लेकिन ऑर्टन ने किक आउट कर दिया। ऑर्टन ने बाद में अपने बैग से कुछ थम्बपिन निकाले और फॉली को RKO करने की कोशिश कर दी। लेकिन ये योजना वैसी नहीं हुई जैसी इससे अपेक्षा थी, उल्टा रैंडी ही उन पिनों पर गिर गए। इस मैच में फॉली ने एक RKO पर किक आउट भी किया लेकिन जब रैंडी ऑर्टन ने उन्हें बेसबॉल बैट पर RKO दीया तब फॉली किक आउट नहीं कर पाएं और मैच हार गए।