रैसलमेनिया 33 का समय अब नजदीक आ चुका है। WWE इस शो के लिए कोई भी कसर छोड़ता नज़र नहीं आ रहा है। कुछ फैंस का मानना है कि उनके लिए रैसलमेनिया 33 अच्छा शो नही है अगर कार्ड पर सही मैच सेट नही किए गए। कई मैचों को उनकी अपेक्षाओं पर सेट किया गया है। अब रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में एक हफ्ते का समय बचा है। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मैच की लिस्ट आ चुकी है, कार्ड पर कई रोमांचक मैच सैट किए गए हैं। इस शो के लिए 12 मैचों की पहले से ही घोषणा हो चुकी है, जो कि इस शो पर एक ब्लॉकबस्टर मैच होने जा रहे है। हर साल रैसलमेनिया पर कोई न कोई मैच ऐसा होता है जो शो पर चार चांद लगा देता है। अगर वर्तमान में रैसलमेनिया 33 के लिए खुद को सेट नहीं कर पा रहे हैं तो आप को इन 5 मैचों के बारें में जानना चाहिए, जिसके बाद बाद रैसलमेनिया 33 का शो जरुर देखेंगे। यह 5 मैच शो को हिट करने में महत्वपूर्ण होगें।
बेली बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम साशा बैंक बनाम नाया जैक्स
सबसे पहले फैंस इस बात सहमत हो सकते हैं कि इस मैच में नाया जैक्स को जोड़ा जा रहा है जोकि पूरी तरह से अनावश्यक था। ऐसा नहीं है कि नाया इस अवसर की हकदार नहीं है लेकिन इस बिंदु पर शामिल बाकी विमेंस रैसलर के स्तर के बराबर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रैसलमेनिया 33 पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच अभी भी प्रसिद्ध होना चाहिए। हाल ही के महीनों में बेली, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक यहां तक की नाया जैक्स सभी की शानदार कैमिस्ट्री दिखी है और इनके पास शानदार मैचों की पूरी सीरीज थी। पिछले साल रैसलमेनिया पर हमने एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखा था जोकि शो पर एक शानदार मैच था। देखना होगा क्या इस साल भी हमें उसी तरह का शानदार मैच देखनें को मिलेगा।
क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवंस
रॉ पर आठ महीनों तक साथ रहने और सबसे अच्छे हिस्से के रुप में लग रहा था कि केविन ओवंस और क्रिस जैरिको रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं लड़ेंगे, लेकिन आपको पता है कि और शायद आपको जानना भी चाहिए कि रैसलमेनिया पर इनके बीच मैच शो के लिए वाकई बेहद अहम है। रॉ पर दो सबसे अच्छे दोस्त के रुप में जैरिको और केविन की दोस्ती फरवरी के मध्य में टूट गई, और इसके बाद उनके बीच रैसलमेनिया 33 पर यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच की तस्वीर सामने आई। दोनों ही रैसलरों ने टीवी पर एक अलग तरह का ही मनोंरजन किया है। इसमें कोई शक नही है कि रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच होनें वाला यह मैच इस शाम के सबसे अच्छे मैच में से एक होगा।
एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन
जिस तरह से WWE में 2016 में शेन का सफर रहा है उसको देखते हुए क्या शेन रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स के साथ मैच के हकदार थे। खैर बिना किसी सवाल के यह अच्छा है कि मैकमैहन फैमिली के सदस्य का रैसलमेनिया पर फिउड करना एक अच्छी बात है। इस मैच के लिए बिल्डअप अभी हाल ही में बैकस्टेज में हुआ। एक मैच के रुप में यह कही भी जा सकता है लेकिन इसमें नो डिस्क्वालिफिकेशन को जोड़ दें तो वह इस शो पर फैंस को चीयर्स करने का एक मौका देंगे।
सैथ रॉलिंस बनाम ट्रिपल एच
अफसोस की बात है कि जिस मैच के बारे में सबको पता था कि यह मैच रैसलमेनिया से पहले सेट था और पिछले साल से कार्ड पर जोड़ा जा रहा है, लेकिन जनवरी के अंत में सैथ के घायल होने के बाद यह मैच अधर में लटक गया था। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इस मुकाबले के होने की अभी भी उम्मीद है। पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने सैथ को बुलाकर उनका सामना करने के लिए कहा। हालांकि सैथ के पूरी तरह फिट होने की रिपोर्ट बाकी है। हमें लगता है कि इस मंडे नाइट रॉ को सैथ, ट्रिपल एच का सामना करने की बात स्वीकार करते नज़र आएंगे।
नेविल बनाम ऑस्टिन एरीज
यह कहना अजीब होगा कि एक क्रूूज़रवेट मैच रैसलमेनिया 33 के कार्ड पर सबसे शानदार मैच हो सकता है, और खासकर तब जब इस डिवीजन की भयावह चर्चा के बाद, लेकिन आपको बता दे ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच होने वाला यह मैच सबसे बड़ा मैच है और इस डिवीजन पर होने वाले सबसे बड़े मैच के रुप में होगा। नेविल ने पिछले साल WWE में एक हील के रुप में वापसी करने के बाद अच्छा काम किया है, तो वही दूसरी ओर एरीज कमेंट्री डेस्क से आए है जो अपनी ऑख की चोट से उबर रहे थे और अपने मौके का इंतजार कर रहे थे।