क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवंस
Ad
रॉ पर आठ महीनों तक साथ रहने और सबसे अच्छे हिस्से के रुप में लग रहा था कि केविन ओवंस और क्रिस जैरिको रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं लड़ेंगे, लेकिन आपको पता है कि और शायद आपको जानना भी चाहिए कि रैसलमेनिया पर इनके बीच मैच शो के लिए वाकई बेहद अहम है। रॉ पर दो सबसे अच्छे दोस्त के रुप में जैरिको और केविन की दोस्ती फरवरी के मध्य में टूट गई, और इसके बाद उनके बीच रैसलमेनिया 33 पर यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच की तस्वीर सामने आई। दोनों ही रैसलरों ने टीवी पर एक अलग तरह का ही मनोंरजन किया है। इसमें कोई शक नही है कि रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच होनें वाला यह मैच इस शाम के सबसे अच्छे मैच में से एक होगा।
Edited by Staff Editor