नेविल बनाम ऑस्टिन एरीज
Ad
यह कहना अजीब होगा कि एक क्रूूज़रवेट मैच रैसलमेनिया 33 के कार्ड पर सबसे शानदार मैच हो सकता है, और खासकर तब जब इस डिवीजन की भयावह चर्चा के बाद, लेकिन आपको बता दे ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच होने वाला यह मैच सबसे बड़ा मैच है और इस डिवीजन पर होने वाले सबसे बड़े मैच के रुप में होगा। नेविल ने पिछले साल WWE में एक हील के रुप में वापसी करने के बाद अच्छा काम किया है, तो वही दूसरी ओर एरीज कमेंट्री डेस्क से आए है जो अपनी ऑख की चोट से उबर रहे थे और अपने मौके का इंतजार कर रहे थे।
Edited by Staff Editor