अब से कुछ ही घंटों के बाद बैटलग्राउंड के रूप में WWE का एक और पे-पर-व्यू होने वाला है। ब्रैंड स्प्लिट के बाद ये पहला पे-पर-व्यू है और WWE इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बैटलग्राउंड की शुरुआत 2013 में हुई थी और तीन सालों में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं। आइये नज़र डालते हैं इससे पहले हुए बैटलग्राउंड के टॉप 5 मैचों पर: #5 रॉब वैन डैम vs एल्बर्टो डेल रिओ बैटलग्राउंड से पहले नाईट ऑफ़ चैंपियंस में रॉब वैन डैम ने एल्बर्टो डेल रिओ को हराया था लेकिन डिसक्वालिफिकेशन के कारण जीतने से उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट नहीं मिल पाई थी। बैटलग्राउंड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर इन दोनों का आमना-सामना था। हार्डकोर मैच होने का दोनों सुपरस्टार ने भरपूर फायदा उठाया और ज्यादातर फैन्स रॉब वैन डैम का समर्थन कर रहे थे। हालाँकि इस मैच में एल्बर्टो डेल रिओ की जीत हुई लेकिन इस मैच ने दर्शकों को निराश नहीं किया। रॉब वैन डैम ने अपने फैन्स को काफी खुश किया, लेकिन अगर वो ख़िताब जीतते तो और ज्यादा अच्छा रहता। #4 ब्रे वायट vs रोमन रेन्स 2015 में जब इन दो सुपरस्टारों के बीच लड़ाई हुई थी तो काफी शानदार मैच देखने को मिले थे। बैटलग्राउंड में भी एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। 25 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त तनातनी दिखी और दोनों ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है। आखिर में ब्रे वायट ने रोमन रेन्स को हराया और वायट फैमिली को एक बार फिर साथ देखा गया। #3 रोड्स ब्रदर्स vs शील्ड इस मैच में WWE के विलेन्स शील्ड का मुकाबला कोडी रोड्स और गोल्डस्ट के साथ था। इस मैच को लेकर जबरदस्त कहानी बुनी गई थी और मैच ने भी निराश नहीं किया। इस मैच में अगर रोड्स भाइयों की हार होती तो डस्टी रोड्स की NXT से नौकरी जाती और दोनों रोड्स भाइयों को अथॉरिटी WWE से बाहर निकाल देती। दोनों टैग टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला हुआ और आखिर में रोड्स भाइयों ने शील्ड को हराकर वापस WWE में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा दोनों ने टैग टीम गोल्ड भी जीत लिया। #2 जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन vs केन vs रोमन रेन्स 2014 के बैटलग्राउंड में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल फोर वे मैच हुआ। हालाँकि इस मैच का परिणाम पहले से ही लोगों ने अनुमान लगा लिया था क्योंकि समरस्लैम में जॉन सीना का सामना ब्रॉक लेसनर से होने वाला था। सारे अनुमानों के बावजूद हमें एक शानदार मैच देखने को मिला। मैच के दौरान जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच काफी गहमागहमी वाला माहौल दिखा। मैच काफी रोमांचक था और आखिर में जॉन सीना ने केन को कवर करके मैच और टाइटल दोनों पर कब्ज़ा किया। #1 जॉन सीना vs केविन ओवन्स एलिमिनेशन चेंबर में केविन ओवन्स ने जॉन सीना को हराकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद मनी इन द बैंक में जॉन सीना ने जीत हासिल करके पिछली हार का बदला लिया। बैटलग्राउंड में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। हालाँकि जॉन सीना की जीत से दर्शक खुश नहीं दिखे। फिर भी जॉन सीना vs केविन ओवन्स मैच, बैटलग्राउंड में हुआ अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच है। अगर आपने ये मुकाबला नहीं देखा है तो जरुर जाकर देखें। वैसे कल होने वाले पे-पर-व्यू में हो सकता है कोई मैच इसकी जगह ले ले, लेकिन फ़िलहाल के लिए ये एक टॉप मैच है।