Ad
2014 के बैटलग्राउंड में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल फोर वे मैच हुआ। हालाँकि इस मैच का परिणाम पहले से ही लोगों ने अनुमान लगा लिया था क्योंकि समरस्लैम में जॉन सीना का सामना ब्रॉक लेसनर से होने वाला था। सारे अनुमानों के बावजूद हमें एक शानदार मैच देखने को मिला। मैच के दौरान जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच काफी गहमागहमी वाला माहौल दिखा। मैच काफी रोमांचक था और आखिर में जॉन सीना ने केन को कवर करके मैच और टाइटल दोनों पर कब्ज़ा किया।
Edited by Staff Editor