Ad
एलिमिनेशन चेंबर में केविन ओवन्स ने जॉन सीना को हराकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद मनी इन द बैंक में जॉन सीना ने जीत हासिल करके पिछली हार का बदला लिया। बैटलग्राउंड में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। हालाँकि जॉन सीना की जीत से दर्शक खुश नहीं दिखे। फिर भी जॉन सीना vs केविन ओवन्स मैच, बैटलग्राउंड में हुआ अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच है। अगर आपने ये मुकाबला नहीं देखा है तो जरुर जाकर देखें। वैसे कल होने वाले पे-पर-व्यू में हो सकता है कोई मैच इसकी जगह ले ले, लेकिन फ़िलहाल के लिए ये एक टॉप मैच है।
Edited by Staff Editor