प्रो रैस्लिंग बिज़नस के लिए हमेशा मर्चंडाइस ज़रूरी होते हैं। मर्चंडाइस बनाकर उन्हें बेचने से कंपनी को टिकट बिक्री के अलावा भी फायदा मिलता है।
एक सुपरस्टार की लोकप्रियता उसके बारे में कितनी बात हो रही है और कितने उसके मर्चंडाइस बीके हैं, उसपर निर्भर करता है। जब किसी रैसलर की चर्चा होती है, तब दर्शक उससे जुडी वस्तु और सामान इकट्ठा करते हैं। उनसे जुडी चीज़ें को गर्व से पहनते हैं। इससे उनका इसमें उत्साह भी बना रहता है।
इसलिए हम यहाँ पर WWE कि 5 सबसे बड़ी मर्चंडाइस के बारे में बात करते हैं:#5 डी-जनरेशन एक्स
90 दशक के अंत की सबसे लोकप्रिय स्टेबल DX को हमारी लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। इसके सदस्य हमेशा इसके मर्चंडाइस को प्रोमोट करते रहते हैं और ये स्टेबल कई स्टोरीलाइन और विवादों का भी हिस्सा रही है। DX ने कंपनी के कई टॉप स्टार्स को फायदा पहुँचाया। उनके बागी स्वभाव ने मिडिल स्कूल के बच्चों को लूज़र बनवा दिया अगर उनके पास DX का शर्ट नहीं होता तो। मेरा पास अभी भी मेरा है।