प्रो रैस्लिंग बिज़नस के लिए हमेशा मर्चंडाइस ज़रूरी होते हैं। मर्चंडाइस बनाकर उन्हें बेचने से कंपनी को टिकट बिक्री के अलावा भी फायदा मिलता है। एक सुपरस्टार की लोकप्रियता उसके बारे में कितनी बात हो रही है और कितने उसके मर्चंडाइस बीके हैं, उसपर निर्भर करता है। जब किसी रैसलर की चर्चा होती है, तब दर्शक उससे जुडी वस्तु और सामान इकट्ठा करते हैं। उनसे जुडी चीज़ें को गर्व से पहनते हैं। इससे उनका इसमें उत्साह भी बना रहता है। इसलिए हम यहाँ पर WWE कि 5 सबसे बड़ी मर्चंडाइस के बारे में बात करते हैं: #5 डी-जनरेशन एक्स 90 दशक के अंत की सबसे लोकप्रिय स्टेबल DX को हमारी लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। इसके सदस्य हमेशा इसके मर्चंडाइस को प्रोमोट करते रहते हैं और ये स्टेबल कई स्टोरीलाइन और विवादों का भी हिस्सा रही है। DX ने कंपनी के कई टॉप स्टार्स को फायदा पहुँचाया। उनके बागी स्वभाव ने मिडिल स्कूल के बच्चों को लूज़र बनवा दिया अगर उनके पास DX का शर्ट नहीं होता तो। मेरा पास अभी भी मेरा है। #4 हल्क हॉगन 80 के दशक में हल्क हॉगन ने पहले रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनकर अपनी पहचान बना ली। वें कंपनी के टॉप स्टार थे, बेबीफेस थे और दर्शकों के ऑल-अमेरिकन स्टार थे। हॉगन की लोकप्रियता ने कंपनी के लाल-पीले हॉगनमेनिया टी शर्ट की बिक्री बढ़ा दी। वो दौर जहाँ इंटरनेट और सोशल मीडिया इतना ज्यादा हावी नहीं था, वहां पर हॉगन के मर्चंडाइस का इतनी बिक्री होना उनकी लोकप्रियता के बारे में बताता है। इन मर्चंडाइस के बिक्री का एक बड़ा श्रेय NWO को भी जाता है, जहाँ पर वें हॉलीवुड हॉगन के नाम से काम करते थे। 90 के दशक में जब मंडे नाईट वॉर चल रहे थे, तब आपको NWO टी शर्ट पहनने के लिए रैस्लिंग फैन होने की ज़रूरत नहीं थी। #3 द रॉक रैस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम हैं, रॉक। उन्होंने कई दर्शकों को इससे जोड़ा। उनके कारण कई लोग प्रो रैस्लिंग देखना शुरू किया। उनका डिज़ाइन बेहद सरल था: एक ब्रह्मा बुल्ल, उनका नाम नीच "JUST BRING IT"। ग्रेटेस्ट वन के प्रसंशकों के लिए ये बहुत ज़रूरी थी। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतने बड़े स्टार ने कंपनी के कई मर्चंडाइस बिकवाएं, खासकर तब वें WWE वीडियो गेम्स के कवर का हिस्सा बने। #2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को इस लिस्ट में दूसरा स्थान इसलिए दिया गया हैं क्योंकि उनका डिज़ाइन रॉक के डिज़ाइन से थोडा अच्छा था। उनके शर्ट पर 3:16 लिखा होता था और एटिट्यूड एरा में उनके 12 मिलियन शर्ट्स बीके। प्रो रैस्लिंग में टेक्सास के इस रैटल स्नेक की लोकप्रियता पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। कंपनी के अच्छे समय में वें टॉप स्टार थे, ऐसे में उनके मर्चंडाइस का बिकना स्वाभविक था और लोग इसे इकट्टा करते थे। यहाँ तक की जो लोग रैस्लिंग के प्रसंशक नहीं हैं, उन्हें भी इस मर्चंडाइस को पहचानते थे। #1 जॉन सीना आपको शायद ये पता था। करीब एक दशक से कंपनी के टॉप स्टार रहे जॉन सीना कंपनी के चेहरे हैं और मर्चंडाइस की लोकप्रियता के मामले में हमारे लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय महिलाएं और बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। मर्चंडाइस बेचने के मामले में सीना सभी स्टार्स से आगे हैं। हालांकि उनके एक समय पर उनके मर्चंडाइस बिकने का स्तर रॉक और सीना जितना नहीं हो, लेकिन काफी लम्बे समय से उनके मर्चंडाइस बिक रहे हैं। सीना के नाम की केवल शर्ट ही नहीं, बल्कि तौलिए, कलाई बैंड, फोम फिंगर्स, पजामा, लैंप, फोन केसेस और न जाने क्या क्या बिकते हैं। ये सब हर बार नए स्कीम कलर के साथ आते हैं। लेखक: nicolelesaux, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी