80 के दशक में हल्क हॉगन ने पहले रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनकर अपनी पहचान बना ली। वें कंपनी के टॉप स्टार थे, बेबीफेस थे और दर्शकों के ऑल-अमेरिकन स्टार थे। हॉगन की लोकप्रियता ने कंपनी के लाल-पीले हॉगनमेनिया टी शर्ट की बिक्री बढ़ा दी। वो दौर जहाँ इंटरनेट और सोशल मीडिया इतना ज्यादा हावी नहीं था, वहां पर हॉगन के मर्चंडाइस का इतनी बिक्री होना उनकी लोकप्रियता के बारे में बताता है। इन मर्चंडाइस के बिक्री का एक बड़ा श्रेय NWO को भी जाता है, जहाँ पर वें हॉलीवुड हॉगन के नाम से काम करते थे। 90 के दशक में जब मंडे नाईट वॉर चल रहे थे, तब आपको NWO टी शर्ट पहनने के लिए रैस्लिंग फैन होने की ज़रूरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor