आपको शायद ये पता था। करीब एक दशक से कंपनी के टॉप स्टार रहे जॉन सीना कंपनी के चेहरे हैं और मर्चंडाइस की लोकप्रियता के मामले में हमारे लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय महिलाएं और बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। मर्चंडाइस बेचने के मामले में सीना सभी स्टार्स से आगे हैं। हालांकि उनके एक समय पर उनके मर्चंडाइस बिकने का स्तर रॉक और सीना जितना नहीं हो, लेकिन काफी लम्बे समय से उनके मर्चंडाइस बिक रहे हैं। सीना के नाम की केवल शर्ट ही नहीं, बल्कि तौलिए, कलाई बैंड, फोम फिंगर्स, पजामा, लैंप, फोन केसेस और न जाने क्या क्या बिकते हैं। ये सब हर बार नए स्कीम कलर के साथ आते हैं। लेखक: nicolelesaux, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor