उन बातों को एक दशक से भी लंबा समय बीत गया है, जब जॉन सीना रेसलमेनिया 21 में खिताब जीतकर WWE का चेहरा बने थे। तब से लेकर अब तक उन्हें कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर के साथ नहीं लड़ाया गया है।
कभी भी ब्रॉक लेसनर और रैंडी ऑर्टन की फाइट नहीं हुई है। और न ही दोनों सुपरस्टार्स कंपनी में एक समय आए।
काफी सारे ऐसे एंगल हैं जिनको WWE क्रिएटिव टीम की वजह से कभी देखा ही नहीं गया। जैसे कि ऑस्टिन बनाम नैश, एंगल बनाम बतिस्ता और सीना बनाम केविन फेडरलाइन। रूकिए-रुकिए आखिरी वाला तो हमें देखने को मिला था, लेकिन वो इतना मजेदार नहीं था।
इस लिस्ट में हम नजर डालेंगे ऐसे 5 मौकों पर जब WWE ने हाथ आए मौकों को खराब कर दिया।
#5 सीएम पंक
यहां पहले बता देना ठीक होगा कि सीएम पंक के शो से बाहर जाने में सारा दोष WWE का ही नहीं था। सीएम पंक के सबसे अच्छे दोस्त ने कहा था कि पंक के साथ काम करना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है।
लेकिन अगर आप किसी एक सुपरस्टार को कंपनी से जोड़कर नही रख सकते, जोकि पिछले काफी लंबे समय से दर्शकों से खासा जुड़ा हुआ है, तो इसका ज्यादा दोष WWE को जाता है।
सीएम पंक का काफी पहले ही WWE से मोह भंग हो गया था। 2011 में रॉ में टैलिंग द ट्रुथ के दौरान उनकी बातों में काफी सारे फैक्ट्स थे। यही प्रोमो फैन्स को WWE में फिर लेकर आया था। वो एक अच्छा ऑस्टिन 3:16 पल था।
सीएम पंक रोस्टर में सबसे ऊपर के पायदान पर थे। और उनको WWE चैंपियनशिप का खिताब भी दिया गया था। उन्होंने चैंपियन के तौर पर 400 से ज्यादा दिनों तक राज किया था।
उनकी इतनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद भी उन्हें कभी रेसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह नहीं मिली। सहीं पढ़ा आपने, WWE के सबसे पॉपुलर रेसलर को शो में शामिल होने लायक समझा ही नहीं गया।
सीएम पंक जॉन सीना और पार्ट टाइमर रॉक के लगातार 3 साल आने से थक चुके थे। जब रॉक-सीना का एंगल खत्म हुआ तो सीएम पंक ने पहली बार रेसलमेनिया में लड़ने के बारे में सोचा।
हालांकि WWE ने रेसलमेनिया में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को आमने-सामने कर दिया। बतिस्ता का 2014 के रॉयल रम्बल मैच को जीतना पहले से तय था जबकि केन की वजह से सीएम पंक को एलिमिनेट होना था।
उस शो के बाद सीएम पंक WWE से बाहर हो गए।
रॉयल रम्बल WWE के इतिहास का सबसे बड़ा फ्लोप इवेंट साबित हुआ। फैन्स डेनियल ब्रायन को लेकर चिल्लाते रहे और बतिस्ता को बूज़ का सामना करना पड़ा था।
ब्रायन के अलावा फैंस की नजर में कोई ऐसा दूसरा रेसलर जो रॉयल रम्बल का खिताब जीत सकता था, तो वो सीएम पंक थे। लेकिन WWE क्रिएटिव टीम की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
ट्रिपल एच रेसलमेनिया का हिस्सा बहुत बार रहे हैं। जबकि सीएम पंक को ऐसा करने का एक बार भी मौका नहीं मिला। ये बात सुनने में काफी ज्यादा अजीब लगती है।