उन बातों को एक दशक से भी लंबा समय बीत गया है, जब जॉन सीना रेसलमेनिया 21 में खिताब जीतकर WWE का चेहरा बने थे। तब से लेकर अब तक उन्हें कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर के साथ नहीं लड़ाया गया है। कभी भी ब्रॉक लेसनर और रैंडी ऑर्टन की फाइट नहीं हुई है। और न ही दोनों सुपरस्टार्स कंपनी में एक समय आए। काफी सारे ऐसे एंगल हैं जिनको WWE क्रिएटिव टीम की वजह से कभी देखा ही नहीं गया। जैसे कि ऑस्टिन बनाम नैश, एंगल बनाम बतिस्ता और सीना बनाम केविन फेडरलाइन। रूकिए-रुकिए आखिरी वाला तो हमें देखने को मिला था, लेकिन वो इतना मजेदार नहीं था। इस लिस्ट में हम नजर डालेंगे ऐसे 5 मौकों पर जब WWE ने हाथ आए मौकों को खराब कर दिया।
#5 सीएम पंक
यहां पहले बता देना ठीक होगा कि सीएम पंक के शो से बाहर जाने में सारा दोष WWE का ही नहीं था। सीएम पंक के सबसे अच्छे दोस्त ने कहा था कि पंक के साथ काम करना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है। लेकिन अगर आप किसी एक सुपरस्टार को कंपनी से जोड़कर नही रख सकते, जोकि पिछले काफी लंबे समय से दर्शकों से खासा जुड़ा हुआ है, तो इसका ज्यादा दोष WWE को जाता है। सीएम पंक का काफी पहले ही WWE से मोह भंग हो गया था। 2011 में रॉ में टैलिंग द ट्रुथ के दौरान उनकी बातों में काफी सारे फैक्ट्स थे। यही प्रोमो फैन्स को WWE में फिर लेकर आया था। वो एक अच्छा ऑस्टिन 3:16 पल था। सीएम पंक रोस्टर में सबसे ऊपर के पायदान पर थे। और उनको WWE चैंपियनशिप का खिताब भी दिया गया था। उन्होंने चैंपियन के तौर पर 400 से ज्यादा दिनों तक राज किया था। उनकी इतनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद भी उन्हें कभी रेसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह नहीं मिली। सहीं पढ़ा आपने, WWE के सबसे पॉपुलर रेसलर को शो में शामिल होने लायक समझा ही नहीं गया। सीएम पंक जॉन सीना और पार्ट टाइमर रॉक के लगातार 3 साल आने से थक चुके थे। जब रॉक-सीना का एंगल खत्म हुआ तो सीएम पंक ने पहली बार रेसलमेनिया में लड़ने के बारे में सोचा। हालांकि WWE ने रेसलमेनिया में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को आमने-सामने कर दिया। बतिस्ता का 2014 के रॉयल रम्बल मैच को जीतना पहले से तय था जबकि केन की वजह से सीएम पंक को एलिमिनेट होना था। उस शो के बाद सीएम पंक WWE से बाहर हो गए। रॉयल रम्बल WWE के इतिहास का सबसे बड़ा फ्लोप इवेंट साबित हुआ। फैन्स डेनियल ब्रायन को लेकर चिल्लाते रहे और बतिस्ता को बूज़ का सामना करना पड़ा था। ब्रायन के अलावा फैंस की नजर में कोई ऐसा दूसरा रेसलर जो रॉयल रम्बल का खिताब जीत सकता था, तो वो सीएम पंक थे। लेकिन WWE क्रिएटिव टीम की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। ट्रिपल एच रेसलमेनिया का हिस्सा बहुत बार रहे हैं। जबकि सीएम पंक को ऐसा करने का एक बार भी मौका नहीं मिला। ये बात सुनने में काफी ज्यादा अजीब लगती है।
#4 गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लेसनर
ये एक शानदार मैच था। एक अथक रेसलर का मुकाबला एक भारी भरकम रेसलर से हुआ था। गोल्डबर्ग WCW के ऑरा को WWE में लेकर आए थे। जबकि ब्रॉक लेसनर तब तक रेसलर बन चुके थे, जिसने हेल इन ए सेल में कई बार के वर्ल्ड चैंपियन अंडरटेकर को हराया था। इन सब बातों को देखते हुए तो ये रेसलमेनिया 20 का सबसे शानदार मैच रहा होगा। लेकिन ऐसा नहीं था। गोल्डबर्ग अपनी ईगो की वजह से WWE में 1 साल से ज्यादा नहीं रुक पाए और लेसनर NFL में अपना करियर आजमाना चाहते थे। रेसलमेनिया के बाद दोनों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था और दोनों ही उसको रीन्यू नहीं कराना चाहते थे। ये खबर किसी तरह लीक हो गई। दो सुपरस्टार्स जो इस मैच के बाद कंपनी को अलविदा कहने वाले थे, उनकी परवाह फैन्स ने ज्यादा नहीं की। दोनों ही रेसलरों को दर्शकों से विरोध का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने स्पेशल रेफरी स्टोन कोल्ड को चीयर किया। कम से कम फैन्स को मैच के बाद ऑस्टिन का जलवा तो देखने को मिला।
#3 nWO ने निराश किया
nWO के बारे में जो कहना चाहते हैं वो कह सकते है, पैसा स्टेबल था। हिस्ट्री ऑफ WCW को लेकर बनाई गई सीडी़ में उन्होंने ये बताया कि कैसे nWO ने WCW को बर्बाद किया। 2002 में टाइम वॉर्नर के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद विंस एंड कंपनी ने उन तीनों को हायर करने का मौका नहीं गवाया। ये कहना ठीक होगा कि होगन, स्कॉट हॉल और केविन नैश अपनी पूरी शेप में नहीं थे। हॉल उस समय ज्यादा वजन के लग रहे थे और वो 90 के दशक के राओर रेमन कैरेक्टर नहीं लग रहे थे। हालांकि इस सबके बावजूद इन पर दूसरे WWE सुपरस्टार्स की तरह पैसा बहाया जा रहा था। होगन और द रॉक ने टोरंटो स्काई डूम रेसलमेनिया 18 में छा गए थे जबकि ऑस्टिन और हॉल स्टैंक का मैच सिर्फ 8 मिनट में ही खत्म हो गया था। nWO के लिए सबसे अच्छा WCW में आया जब वो डबल और ट्रिपल टीम्ड विरोधियों के साथ लड़े। रेसलमेनिया मैच के बाद विंस मैकमैहन ने होगन को हटाकर nWO को सदस्यों को ग्रुप बना दिया। एक्स पैक, बुकर टी, बिग शो, शॉन माइकल्स जैसे सुपरस्टार्स को भी शामिल करने के बाद भी nWO पहले की तरह अपनी चमक बिखेरने में कामयाब नहीं रहा। हॉल के फेमस प्लेनराइट फ्रॉम हेल के बाद निकाल दिया गया था। 2002 वेनजिएंस के बाद बिना किसी कारण के nWO के एंगल को हटा दिया था।
#2 इंवेसन एंगल के साथ खिलवाड़
जब ये खबर सामने आई कि WWE ने WCW और उसके द्वारा रेसलरों के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स को खरीद लिया है, तो फैन्स बहुत ही ज्यादा खुश थे। दर्शक WCW स्टार्स को WWE सुपरस्टार्स के साथ लड़ते हुए देख सकते थे। विंस मैकमैन ने इंवेसन एंगल के लेकर एक प्लान बनाया जहां WCW, WWE को चैलेंज करेगी और ये दोनों एक दूसरे से लडेंगे। इस प्लान को शुरुआत से ही मुसीबतों का सामना करना पड़ा। टॉप WCW सुपरस्टार्स जैसे होगन, गोल्डबर्ग और केविन नैश के टाइट वॉर्नर के साथ कॉन्ट्रैक्ट थे, जब तक उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं होता वो घर पर बैठकर भी उतना ही पैसा कमा सकते थे। बुकर टी और डीडीपी के अलावा, ज्यादातर WCW रेसलर जिनको WWE से साइन किया था, वो सभी मिडकार्ड प्लेयर्स थे। जिस फैक्टर की तलाश WWE को इंवेसन एंगल के लिए थी, वो उन्हें नहीं मिल पाया। विंस ने WCW को एक अलग ब्रांड बनाने के बारे में भी विचार किया जब बफ बैगवेल और बुकर टी का रॉ में पहला WCW मैच ब्रॉडकास्ट हुआ। आखिरकार इंवेसन एंगल काफी ज्यादा फीका पड़ गया। इस एंगल को रेसलमेनिया 18 पर खत्म होना था। लेकिन WWE ने इसे सर्वाइवर सीरीज के 5 बनाम 5 एलिमिनेशन मैच में खत्म कर दिया। उस मैच में 5 सदस्यों की जिस टीम ने WCW का प्रतिनिधित्व काय था, उसमें सिर्फ एक सुपरस्टार था।
#1 होगन और फ्लेयर को पीपीवी में डिलीवर नहीं किया
हल्क होगन और रिक फ्लेयर 1980 के दशक से सबसे बेहतरीन रेसलरों में से थे। होगन WWE के कॉर्नर स्टोन थे। फ्लेयर NWA के हेडलाइनर थे। हालांकि रेसलमेनिया 8 से पहले वो कभी आमने सामने नहीं आए थे। फ्लेयर ने WWE में डैब्यू किया था और उसी साल रॉयल रम्बल में खिताब जीता था। हल्क होगन के खिलाफ खिताब बचाने की होड़ में हवा फ्लेयर की तरफ थी। रेसलमेनिया का ये मैच सीना-रॉक और रॉक-स्टोन कोल्ड के मैच से कहीं बड़ा था। लेकिन WWE ने आइडिया ही बदल दिया। और ये डबल मेन इवेंट हो गया। जिसमें होगन के सामने सिड और फ्लेयर के सामने सैवेज थे। ऐसी अफवाहें थी कि होगन फ्लेयर से हारना नहीं चाहते थे। यही कारण था कि जिसकी वजह से मैच कभी नहीं हो पाया। हालांकि इस मैच न काफी ज्यादा बज़ पैदा की थी। WCW के फॉल्ट्स की वजह से विरोधी प्रोमोशन ने पहला मैच 1994 में बैश एट द बीच पर हुआ था। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा