#4 गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लेसनर
ये एक शानदार मैच था। एक अथक रेसलर का मुकाबला एक भारी भरकम रेसलर से हुआ था। गोल्डबर्ग WCW के ऑरा को WWE में लेकर आए थे। जबकि ब्रॉक लेसनर तब तक रेसलर बन चुके थे, जिसने हेल इन ए सेल में कई बार के वर्ल्ड चैंपियन अंडरटेकर को हराया था। इन सब बातों को देखते हुए तो ये रेसलमेनिया 20 का सबसे शानदार मैच रहा होगा। लेकिन ऐसा नहीं था। गोल्डबर्ग अपनी ईगो की वजह से WWE में 1 साल से ज्यादा नहीं रुक पाए और लेसनर NFL में अपना करियर आजमाना चाहते थे। रेसलमेनिया के बाद दोनों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था और दोनों ही उसको रीन्यू नहीं कराना चाहते थे। ये खबर किसी तरह लीक हो गई। दो सुपरस्टार्स जो इस मैच के बाद कंपनी को अलविदा कहने वाले थे, उनकी परवाह फैन्स ने ज्यादा नहीं की। दोनों ही रेसलरों को दर्शकों से विरोध का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने स्पेशल रेफरी स्टोन कोल्ड को चीयर किया। कम से कम फैन्स को मैच के बाद ऑस्टिन का जलवा तो देखने को मिला।