WWE इतिहास के 5 मिस किए गए अवसर

aj-punk-ufc-2-600x350-1449999729-800

#1 होगन और फ्लेयर को पीपीवी में डिलीवर नहीं किया

Ad
hogan-1449998842-800

हल्क होगन और रिक फ्लेयर 1980 के दशक से सबसे बेहतरीन रेसलरों में से थे। होगन WWE के कॉर्नर स्टोन थे। फ्लेयर NWA के हेडलाइनर थे। हालांकि रेसलमेनिया 8 से पहले वो कभी आमने सामने नहीं आए थे। फ्लेयर ने WWE में डैब्यू किया था और उसी साल रॉयल रम्बल में खिताब जीता था। हल्क होगन के खिलाफ खिताब बचाने की होड़ में हवा फ्लेयर की तरफ थी। रेसलमेनिया का ये मैच सीना-रॉक और रॉक-स्टोन कोल्ड के मैच से कहीं बड़ा था। लेकिन WWE ने आइडिया ही बदल दिया। और ये डबल मेन इवेंट हो गया। जिसमें होगन के सामने सिड और फ्लेयर के सामने सैवेज थे। ऐसी अफवाहें थी कि होगन फ्लेयर से हारना नहीं चाहते थे। यही कारण था कि जिसकी वजह से मैच कभी नहीं हो पाया। हालांकि इस मैच न काफी ज्यादा बज़ पैदा की थी। WCW के फॉल्ट्स की वजह से विरोधी प्रोमोशन ने पहला मैच 1994 में बैश एट द बीच पर हुआ था। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications