बतिस्ता के WWE करियर के 5 सबसे यादगार पल 

बतिस्ता
बतिस्ता

#4. WrestleMania में डेड मैन का सामना

बतिस्ता और अंडरटेकर
बतिस्ता और अंडरटेकर

2007 का Royal Rumble मैच जीतने के बाद अंडरटेकर ने तीन विश्व चैंपियनों के साथ माइंड गेम खेलना शुरू किया। WWE चैंपियन जॉन सीना, ECW चैंपियन बॉबी लैश्ले और वर्ल्ड हैवीवेट बतिस्ता। अंत में बतिस्ता ही अंडरटेकर के अगले प्रतिद्वंदी बन गए।

Raw के 5 फरवरी, 2007 के एपिसोड में अंडरटेकर ने WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए बतिस्ता को चुनौती देने का फैसला किया।

अंडरटेकर और बतिस्ता के बीच WrestleMania 23 में जबरदस्त मैच देखने को मिला, जहां अंडरटेकर ने बतिस्ता को हराकर चैंपियनशिप जीती और अपनी WrestleMania विनिंग स्ट्रीक को 15-0 किया।

हालांकि बतिस्ता यह मैच हार गए थे, लेकिन WrestleMania में अंडरटेकर के साथ रिंग में होना एक सुपरस्टार के करियर की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक हैx, और बतिस्ता ने इसे अपने करियर की शुरुआत में ही हासिल कर लिया था।

youtube-cover

#3. Royal Rumble 2005

बतिस्ता और जॉन सीना
बतिस्ता और जॉन सीना

बतिस्ता को WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में 2004 के बाद से पुश मिलना शुरू हुआ। 2005 की शुरुआत में ट्रिपल एच को यह एहसास होना प्रारंभ हुआ कि बतिस्ता उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए खतरा है। इसीलिए उन्होंने बतिस्ता को Royal Rumble मैच में प्रवेश नहीं करने के लिए मनाने की कोशिश की।

हालांकि बतिस्ता ने उस सलाह को नहीं माना और Royal Rumble में प्रवेश किया और एक बड़ी जीत हासिल की। इस बड़ी जीत के साथ ही उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत हुई।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications