WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। इस रेसलिंग कार्निवाल का हिस्सा बनने का दर्शकों के पास बेहद अच्छा मौका है।
रैसलमेनिया शुरु होने से पहले हम इसके सुनहरे इतिहास के कुछ ऐसे पलों को यादगार करेंगे, जो आने वाले काफी समय तक फैंस के दिलों में ताजा रहेंगे।
समय के पन्नों को पलट कर हम ऐसे ही कुछ यादें ताज़ा करते हैं:
#5 बीस्ट ने स्ट्रीक को तोडा
स्ट्रीक की शुरुआत रैसलमेनिया 7 से हुई थी जहाँ पर इसके पहले शिकार जिम्मी स्नुका थे। ये स्ट्रीक रैसलमेनिया 29 तक टिकी रही। HBK, एज, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और कई सुपरस्टार्स ने इसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहे।
अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर की ओर से पॉल हेमैन ने डेडमैन को उनकी स्ट्रीक बचाने की चुनौती दी। एक बड़े मैच की सभी को कल्पना थी लेकिन इसके नतीजे का किसी को अंदाजा नहीं था। इस मैच में बहुत सारे टॉम्बस्टोन, एफ5, चॉकेस्लाम और सुप्लेक्स देखने को मिले। लेकिन अंत में ब्रॉक के एफ5 के सामने स्ट्रीक को टूटना पड़ा। स्ट्रीक के टूटते ही एरीना में शांति छा गयी मानो जैसे सच में कोई मर गया हो।