#3 द बेस्ट वर्सेज द बेस्ट
रैसलमेनिया 12 में दो बड़े सुपरस्टार्स रेसलिंग का सबसे बड़ा ख़िताब WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए आयरन मैन मैच के लिए एक छत के नीचे आएं। आयरन मैन मैच जीतने के लिए 60 मिनटों में सबसे ज्यादा पिन फॉल करने जरुरी है। ब्रेट हार्ट अपने करियर के शिखर पर थे और उन्हें पास रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी बेल्ट थी। वहीँ माइकल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हार कर और एक बार में मरीन्स के हाथों मार खा कर आएं थे। रैसलमेनिया 12 में दोनों को अपने आप को 'असली मर्द' साबित करने का मौका मिला। ये मैच रैसलमेनिया के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक था। दोनों रेसलर्स ने गज़ब की तकनीक दिखाई। HBK को उस रात ख़िताब उठाते देखकर मन को शांति मिली।
Edited by Staff Editor