#2 एक युग का अंत
क्या होगा अगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैस्सी वन ऑन वन मुकाबले में अपनी-अपनी काबिलियत दिखाएंगे? आश्चर्यजनक? चमत्कारी? इस दृश्य का वर्णन करने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाएगी। ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया 28 में हुआ जहाँ पर अंडरटेकर और ट्रिपल एच एक दूसरे के आमने सामने थे। ये मैच हैल इन ए सैल था और इसे "एन्ड ऑफ़ एरा" नाम दिया गया। अंडरटेकर के बैकयार्ड जहाँ पर सभी बुरी चीज़ें होती है और करियर खत्म होता है वहां ये शानदार मैच हुआ। फीनोम ने द गेम को चुनौती दी और शॉन माइकल्स इस मैच के गेस्ट रेफरी बने। उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। इस मैच की निर्दयता की तुलना नहीं की जा सकती। सामनेवाले को दर्द पहुँचाने के लिए रिंग के हर हिस्से का इस्तेमाल किया गया था। चेयर, स्लेजहैमर, कमेंटरी टेबल सब टूटे थे यहाँ। दोनों आखिरी दम तक लड़े। अंडरटेकर ने मैच जीता और ट्रिपल एच को लोगों का सम्मान मिला। मैच का सबसे अच्छा पल था जहाँ अंडरटेकर, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स एक साथ एरीना के बाहर गए।