#1 स्ट्रीक बनाम करियर
WWE में अब तक हुआ सबसे यादगार मैच रैसलमेनिया 26 में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच खेला गया। दोनों लेजेंड्स का सामना रेसलिंग इतिहास के सबसे दिलचस्प मैच में हुआ। शॉन माइकल्स ने एलिमिनेशन चैम्बर में टेकर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। लेकिन रैसलमेनिया में टेकर ने इस मैच के लिये माना कर दिया। अंडरटेकर ने एक शर्त पर मैच लड़ने का निर्णय किया, इस मैच में माइकल्स का करियर दावँ पर लगाया गया। इस मैच में जो हुआ वो सोच के बाहर है। टॉम्बस्टोन और स्वीट चीन म्यूजिक का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ। भले ही ये मैच मिस्टर रैसलमेनिया का करियर खत्म करने वाला मैच था, लेकिन उन्होंने अपने दर्शकों को एक यादगार मैच दिया। HBK ने कहा,"जिस बच्चे का दिल टूटता है वो रात भर जगा रहता है, शांति से नहीं सोता।" लेकिन उस रात HBK शांति में सोये और स्ट्रीक रेसलर के करियर पर टिकी रही। लेखक- अनंत, अनुवादक- सूर्यकांत त्रिपाठी