रैसलमेनिया 34 में अब सिर्फ कुछ दिनों का वक्त बाकी है। रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पे-पर व्यू इवेंट है, इसलिए WWE के हर साल आयोजित किये जाने वाला यह शो सबसे बेहतरीन होना ही चाहिए। हर रैसलमेनिया को एक बहुत बड़े शो के रूप में सामने लाया जाता है लेकिन फैंस दूसरे की तुलना में इससे और भी बड़ी उम्मीदें रखते हैं। हालांकि ये 5 रैसलमेनिया इवेंट वैसा रोमांच नहीं दे पाए, जिसका WWE ने शुरुआत में वादा किया था। ध्यान रखियेगा कि यहां सबसे खराब इवेंट्स की बात नहीं हो रही है बल्कि उन इवेंट्स की बात हो रही है जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
रैसलमेनिया 6
WrestleMania 6 को उस समय के अब तक के सबसे बड़े रेसलमेनिया शो के रूप में प्रचारित किया गया था। हल्क होगन और द अल्टीमेट वॉरियर के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच को इसकी हैडलाइन बनाया गया था। फैंस बाकी के कार्ड पर क्या है, यह देखने के लिए भी उत्साहित थे। वास्तव में मेन इवेंट ऐतिहासिक था और कैनेडियन दर्शकों ने बहुत ही शानदार माहौल तैयार कर दिया था लेकिन बाकी के कार्ड पर बहुत कुछ छूट गया था। कुल 14 मैच कार्ड पर थे लेकिन उनमें से केवल एक ही देखने और याद करने लायक था।
रैसलमेनिया 32
दो साल पहले हुआ ये रैसलमेनिया में भी फैंस पर कोई ज्यादा प्रभार नहीं छोड़ पाई थी। इसे ध्यान में रखना चाहिए कि सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के साथ बहुत से सुपरस्टार घायल थे, लेकिन इसके बावजूद रोस्टर पर जो शेष रह गए थे WWE उनका बेहतरीन प्रयोग किया।
रैसलमेनिया 25
इस पे पर व्यू से पहले के महीनों से ही शोर सुनाई दे रहा था कि जॉन सीना और बतिस्टा एक रीमैच में एक दूसरे का सामना करेंगे, हल्क होगन भी एक मैच में मुकाबला करते दिखेंगे और जैफ हार्डी से मुकाबला करने के लिए क्रिश्चियन की वापसी होगी। हालांकि इनमें से कुछ भी नहीं हुआ।
रैसलमेनिया 27
लंबे समय के बाद जब रॉक रैसलमेनिया की मेजबानी के लिए वापस आये तो फैंस का इस शो के असाधारण होने की उम्मीद करना स्वाभाविक था। कम से कम पिछले साल जैसा या उससे बेहतर होने की तो उम्मीद जरूर थी जहां पूरा कार्ड ही रोमांचक मैचों से भरा था।
रैसलमेनिया 2000
इस बात पर सवाल हैं कि क्या वास्तव में रैसलमेनिया 2000, रिंग में एक्शन के मामले में साल के सबसे अच्छे मैचों वाला इवेंट था। उस साल WWE के लगभग सारे इवेंट्स शानदार थे और रोमांचक मैचों से भरे थे जबकि हकीकत ये है कि उनकी तुलना में WrestleMania 2000 एक बड़ी निराशा हुई।