रैसलमेनिया 32
दो साल पहले हुआ ये रैसलमेनिया में भी फैंस पर कोई ज्यादा प्रभार नहीं छोड़ पाई थी। इसे ध्यान में रखना चाहिए कि सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के साथ बहुत से सुपरस्टार घायल थे, लेकिन इसके बावजूद रोस्टर पर जो शेष रह गए थे WWE उनका बेहतरीन प्रयोग किया।
यह शाम निश्चित रूप से यादगार लम्हों से भरी थी लेकिन बस इतना ही था। विमेंस रैसलरों के मैचों के अपवाद को छोड़कर इस रैसलमेनिया में विमेंस रैसलिंग में एक नए युग की शुरुआत के रूप में आधिकारिक रूप से किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दिया गया।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्टनर देखना और रॉक को ब्रे वायट से उलझते देखना शानदार अनुभव था लेकिन इनमे से किसी का भी कोई खास उद्देश्य नहीं दिखाई दिया।
Edited by Staff Editor