रैसलमेनिया 25
इस पे पर व्यू से पहले के महीनों से ही शोर सुनाई दे रहा था कि जॉन सीना और बतिस्टा एक रीमैच में एक दूसरे का सामना करेंगे, हल्क होगन भी एक मैच में मुकाबला करते दिखेंगे और जैफ हार्डी से मुकाबला करने के लिए क्रिश्चियन की वापसी होगी। हालांकि इनमें से कुछ भी नहीं हुआ।
शॉन माइकल बनाम अंडरटेकर मैच बेहद शानदार और अविश्वसनीय था और बिना किसी संदेह के यह अब तक का सबसे बेहतरीन मेनिया मैच था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी का कार्ड भी इतना ही मनोरंजक था।
इसकी जगह हमें एक दो औसत दर्जे के मेन इवेंट टाइटल मैच देखने को मिले, एक बहुत ही छोटा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच, अपने समय के तीन लेजेंड्स से क्रिस जैरिको का मुकाबला, जबर्दस्ती का डाला गया एक विमेंस मैच और वहीं मनी इन द बैंक लैडर मैच।
Edited by Staff Editor