रैसलमेनिया 2000
Ad
इस बात पर सवाल हैं कि क्या वास्तव में रैसलमेनिया 2000, रिंग में एक्शन के मामले में साल के सबसे अच्छे मैचों वाला इवेंट था। उस साल WWE के लगभग सारे इवेंट्स शानदार थे और रोमांचक मैचों से भरे थे जबकि हकीकत ये है कि उनकी तुलना में WrestleMania 2000 एक बड़ी निराशा हुई।
सबसे पहली बात तो यह है कि पूरे कार्ड पर एक भी अच्छा सिंगल वन ऑन वन मैच नहीं था। कहीं कहीं एक दो गिमिक मैचों को दिखाया जा सकता है लेकिन जब रैसलमेनिया में गिमिक मैचों के अलावा और कुछ न हो तो यह थोड़ा हास्यादपद हो जाता है।
रैसलमेनिया 25 की तरह ही इसमें भी एकमात्र बड़ा आकर्षण ट्रिपल थ्रेट टैग टीम लैडर मैच था जो कि रात का वास्तविक मेन इवेंट बन गया था जबकि WWE चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे एलिमिनेशन मैच दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से असफल हो गया जबकि इसे खास बनाने के लिए विंस ने काफी कोशिश की थी।
Edited by Staff Editor