WrestleMania 27
Ad
7 साल के अंतराल के बाद जब रॉक रैसलमेनिया की मेजबानी के लिए वापस आये तो फैंस का इस शो के असाधारण होने की उम्मीद करना स्वाभाविक था। कम से कम पिछले साल जैसा या उससे बेहतर होने की तो उम्मीद जरूर थी जहां पूरा कार्ड ही रोमांचक मैचों से भरा था। दुर्भाग्य से इसे उतने अच्छे तरीके से अमल में नहीं लाया जा सका। कुछ अज़ीब कारणों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जैसे मैच ने भी शाम को कुछ खास नहीं बनाया और लॉलर बनाम माइकल कोल मैच ने जरूरत से काफी ज्यादा समय ले लिया। ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर मैच रात का सबसे खास मैच था जबकि सीना बनाम द मिज़ मैच हमेशा के लिए ही अब तक के रैसलमेनिया के सबसे ख़राब मैचों में शामिल हो गया।
Edited by Staff Editor