WWE के जरिए एक लैजेंड सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त करने वाले बतिस्ता (Batista) आज फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। बतिस्ता का मेन रोस्टर डेब्यू साल 2002 में हुआ था और आगे चलकर उन्हें Evolution (ट्रिपल एच, बतिस्ता, रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन) नाम के फैक्शन ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में खूब लोकप्रियता दिलाई।उन्हें ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के रूप में 2 दिग्गज सुपरस्टार्स से बहुत कुछ सीखने को मिला और आगे चलकर वो अपने WWE करियर में 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बने। उन्होंने 2010 में इस वजह से WWE छोड़ने का निर्णय लिया था क्योंकि विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते उन्हें फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं मिली थी।हालांकि बतिस्ता ने 2013 में वापसी की, लेकिन क्राउड उन्हें निरंतर बू कर रहा था। आखिरकार उन्होंने क्राउड द्वारा मिल रहे खराब रिस्पॉन्स के कारण दोबारा कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया था। खैर इस आर्टिकल में हम बतिस्ता की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले हैं।WWE दिग्गज बतिस्ता की गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी - 773 मिलियन यूएस डॉलर्सDrax star @DaveBautista says he "struggled" with the challenge of doing comedy in @JamesGunn's first Guardians of the Galaxy: "I don't find myself funny, so it's hard for me." https://t.co/paDY3567yx pic.twitter.com/8M6jCbPVWr— ComicBook.com (@ComicBook) May 9, 2020गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी। ये इस सीरीज की पहली फिल्म थी, जिसमें बतिस्ता ने ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया था। इस हॉलीवुड फिल्म ने दुनिया भर से 773 मिलियन यूएस डॉलर्स की कमाई की थी।Excuse me I just want to interrupt your time zone with the fact that @DaveBautista laughing in guardians of the galaxy brings me more joy than most things in this world pic.twitter.com/Q9hOtBxOjP— sheikykins (@The_Sheikykins) March 15, 2021इस फिल्म में उन्होंने विन डीजल, ब्रैडली कूपर और क्रिस प्रैट जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया था। इस फिल्म ने कई अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। एक्टिंग से लेकर स्टोरी और प्रोडक्शन लेवल भी बहुत अच्छा रहा और इन्हीं सब बातों ने इस मूवी को बतिस्ता के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनाया है।