#3 सीएम पंक और नेक्सस ने किया डोमिनेट
सीएम पंक दिसंबर 2010 के आखिर में नेक्सस में शामिल हुए। 3 जनवरी 2011 को, नेक्सस ने वेड बैरेट को ग्रुप से बाहर करने के बाद पंक को अपना नया लीडर घोषित किया। 2011 के रॉयल रंबल के दौरान नेक्सस में मेसन रयान, हस्की हैरिस, डेविड ओटंगा, माइकल मैकगिलिक्टी और सीएम पंक शामिल थे। उन्होंने ब्रायन, जॉन मॉरिसन, मार्क हेनरी, क्रिस मास्टर्स, टायलर रीक्स, फिर WWE टैग टीम चैंपियंस व्लादिमीर कोज़लोव और आर-ट्रुथ को हराकर पंक को ज्यादा समय तक रिंग में टिकने मे मदद की। नेक्सस ने इस रंबल मैच में टेड डिबियासी, बुकर टी, द ग्रेट खली समेत कुल 11 लोगों का सफाया किया। इस प्रदर्शन ने सीएम पंक इस ख़िताब को जितने के करीब पहुंचा दिया और वास्तव में यह पल सबके लिए यादगार था।
Edited by Staff Editor