#2 जॉन मॉरिसन का शानदार प्रदर्शन
जॉन मॉरिसन पूर्व ECW चैंपियन है और वर्तमान में Mega Champion के साथ-साथ एक पूर्व Latin American और World Cruiserweight Champion चैंपियन भी हैं। 19 दिसंबर, 2010 को पे-पर-व्यू इवेंट में मॉरिसन ने WWE लेदर मैच चैम्पियनशिप के नंबर एक कंटेंडर शेमस को हराया। उन्होंने 3 जनवरी, 2011 को रॉ के एपिसोड WWE चैम्पियनशिप प्राप्त किया लेकिन वह द मिज़ से हार गए, रॉयल रंबल से पहले मॉरिसन को WWE चैम्पियनशिप का नंबर एक दावेदार बनने के लिए एक और मौका मिला। मॉरिसन ने 10 वें नंबर पर रॉयल रंबल में प्रवेश किया। हालांकि वह जीत नहीं सके लेकिन उन्हे एक स्टैंड-आउट मोमेंट के लिए क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा प्राप्त हुई।
Edited by Staff Editor