#1 डीजल की वापसी
केविन नैश 6 बार का विश्व चैंपियन होने के साथ-साथ गोल्डबर्ग को 1998 में हराने वाले पहले रैसलर थे। नैश को 2015 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और वह NWO के फाउनडिंग मेम्बर भी हैं। 2011 में लौटने से पहले, केविन नैश आखिरी बार 2003 में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, गोल्डबर्ग, क्रिस जेरिको और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ 2003 समरस्लैम में दिखाई दिए। जनवरी 2004 में उनका अनुबंध समाप्त हो गया और इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। नैश को 1996 में पहली बार डीजल के रूप में बिल किया गया, 2011 के रॉयल रंबल में उन्होंने 32 वें नंबर पर मैच में प्रवेश किया और उन्हें उस रात सबसे बड़ा ओवेशन भी प्राप्त हुआ। लेखक: जेम्स ओजुओके, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor