वीडियो: 5 बेहतरीन नॉन WWE फिनिशिंग मूव्स

प्रो रैस्लिंग में सबसे खतरनाक मूव होती है फिनिशिंग मूव। इन फिनिशिंग मूव्स से रैसलर्स को काफी फायदा होता है और उनकी कामयाबी के लिए बेहद ज़रूरी है। इससे रैसलर्स दर्शकों की नज़र में एक अलग पहचान बनाने में सफल होते हैं। एंट्रेंस म्यूजिक की तरह ही फिनिशिंग मूव भी बेहद ज़रूरी हो गयी है। WWE में हमने स्टोन कोल्ड स्टनर से टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर और रोमन रेन्स के स्पीयर से लेकर ऐजे स्टाइल्स के स्टाइल्स क्लैश तक बेहद खतरनाक मूव्स देखें हैं। इस लिस्ट में अब तक के 5 नॉन WWE फिनिशिंग मूव्स के बारे में बात की गयी है: #5 ज़ैक सैबर जूनियर- न्यू स्कूल आर्मब्रेकर

youtube-cover

ज़ैक सैबर इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे अच्छे टेक्निकल रैसलर हैं। साल 2014 और 2015 में उन्हें लगातार रैस्लिंग आब्जर्वर के ब्रायन डेनियलसन के बेस्ट टेक्निकल रैसलर का पुरुस्कार मिला। डेनियल ब्रायन ने ये पुरुस्कार लगातार नौ साल 2005 से 2013 तक अपने नाम किया, इसलिए यह पुरुस्कार उनके नाम से दिया जाता है। ये पुरुस्कार क्रिस बैनो और कर्ट एंगल भी जीत चुके हैं। इससे ज़ैक सैबर की काबिलियत का पता चलता है और वो दिन दूर नही जब वें WWE के साथ करार करेंगे। ज़ैक के पास ढेर सारे सबमिशन मूव्स हैं और उनमें से सबसे खतरनाक है, न्यू स्कूल आर्मब्रेकर। ये मूव क्रोस आर्मब्रेकर का नया स्वरूप है। ये मूव खरतनाक है और इंडिपेंडेंट सर्किट और जापानी सर्किट के कई रैसलर्स इसपर टैप आउट कर चुके हैं। वीडियो में देखिये, किस तरह ज़ैक सैबर अपने विरोधी NXT के सुपरस्टार क्रिस हीरो का खेल करते हैं, न्यू स्कूल आर्मब्रेकर की मदद से। सबमिशन होल्ड के साथ आप किसी को कैसे रोक सकते हो ? आप खुद देखिए। #4 विल ऑस्प्रीय : स्टैंडिंग शूटिंग स्टार प्रेस

youtube-cover

विल ऑस्प्रीय उड़ने के लिए बने हैं, वें अपने शरीर से ऐसे ऐसे करतब कर सकते हैं की फिजिक्स भी मात खा जाये। न्यू जापान प्रो रैस्लिंग से जुड़ने के बाद वें इंडीपेंडेंट सर्किट से जुड़े और अब वहां के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। इंवेज़न अटैक 2016 में उन्होंने कमाल का डेब्यू किया लेकिन जूनियर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, कुशिदा का हाथों मैच हार गए। विल ऑस्प्रीय को हाई फ्लायर कहना उन्हें कम आंकना होगा। उनके पास कई तरह के मूनस्लॉट्स के साथ ढेर सारी फिनिशिंग मूव्स है। लेकिन उनकी सबसे अच्छी मूव है, स्टैंडिंग शूटिंग स्टार प्रेस। ये तो कमाल है। #3 राइकोकेट/ प्रिंस प्यूमा: 630 स्प्लैश

youtube-cover

पिछले दो सालों में राइकोकेट ने न्यू जापान से लेकर EVOLVE और लुचा अंडरग्राउंड से लेकर PWG तक रैस्लिंग की है। साल भर से उनकी WWE में शामिल होने की अफवाह उड़ रही है। इस हफ्ते वें सभी अफवाहों को झूठा बताते हुए आएं और इस साल के न्यू जापान बेस्ट ऑफ़ सुपर-जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। राइकोकेट के पास सबकुछ है। उनमे सांसें थंनेवाली बात है और उनमें गज़ब की करिश्मा है। फ्रॉमा मूनसौल्ट से लेकर रिंगसाइकोलॉजी तक के मूव्स वे बड़ी आसानी से करते हैं। वें बने ही हैं रैसलर बनने के लिए। उनकी फिनिशिंग मूव 630 स्प्लैश अद्भुत है। उनकी उड़नेवाली काबिलयत का ये सबसे अच्छी मूव है। #2 ड्रैगन किड: ड्रैगनराणा

youtube-cover

प्रोफेशनल रैस्लिंग के आधुनिक युग के सबसे अच्छे शानदार हाई-फ्लायर हैं ड्रैगन किड। मौजूदा समय के वे रे मिस्टेरिओ जैसे लुचडोर्स हैं। वें गरूत्वाकर्षण के परे हैं। उनकी लुचा लिब्रे वाली मूव शानदार है। लेजेंड्री जापानी क्रूजफाइटर उल्टीमो ड्रैगन उनके गुरु हैं। ड्रैगन किड भी अपने गुरु की तरह ही हैं। ड्रैगनराणा अपने आप में अलग है। यह ऐसी मूव है जिसे देखने पर आपका मुँह खुला का खुला ही रह जाएगा। #1 केनी ओमेगा: वन विंगड़ एंजेल

youtube-cover

केनी ओमेगा बुलेट क्लब के लीडर हैं और IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इस साल वें ऐजे स्टाइल्स पर टर्न हुए और उन्हें बाहर कर के बुलेट क्लब पर कब्ज़ा किया। ओमेगा WWE के डेवलपमेंट सिस्टम में रौस्लिंग कर चुके हैं और इसके बाद वे जापान चले गए। पर्म और लेदर जैकेट से वें 80 के रॉक स्टार लगते हैं। आज के रैस्लिंग में उनकी वन विंगड़ एंजेल मूव सबसे खरतनाक है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह ओमेगा ने अपनी फिनिशिंग मूव से वन विंगड़ एंजेल की मदद से ऐजे स्टाइल्स को बाहर किया और बुलट क्लब पर कब्ज़ा किया। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी