अमेरिका में इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अभी भी 80 और 90 के दशक के WWE सुपरस्टार्स रिंग में नज़र आते हैं। इसका कारण है कि जब ये सुपरस्टार्स अपने समय में रिंग में उतरते थे, तो उनकी आमदनी ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें अभी भी रैसलिंग करनी पड़ती है। ये लेजेंड रैसलर्स काफी लम्बे समय से रिंग में अपने मूव्स से हमें एंटरटेन करते आ रहे हैं, जिसके कारण इनकी बॉडी ने काफी इम्पैक्ट झेला है और स्वास्थ्य की परेशानियां होते रहती हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपना जीवन चलाने के लिए अभी भी रैसलिंग करनी पड़ती हैं। आइये नज़र डालते हैं WWE के 5 सबसे उम्रदराज सुपरस्टार्स पर जो अभी भी रिंग में नज़र आते हैं...
निकोलई वोल्कॉफ - 69 साल
निकोलाई वोल्कॉफ ने 1970 के दशक में अपना WWE डेब्यू किया था। उस समय WWE को वर्ल्ड वाइड रैसलिंग फेडरेशन (WWF) के नाम से जाना जाता था। हालांकि अपने डेब्यू के बाद वोल्कॉफ ने WWE छोड़ दिया था। वे साल 1984 में WWE वापस आये थे और द आयरन शीक के साथ पार्टनरशिप कर WWE के सबसे बेहतरीन और डरावने टैग टीम चैंपियंस का हिस्सा थे। निकोलाई आज भी रैसलिंग में दिखाई देते हैं और 2005 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया था।
बुशवॉकर ल्यूक - 70 साल
70 साल के बुशवॉकर ल्यूक आज भी रिंग में नज़र आते हैं और उन्हें रैसलिंग करते हुए करीब 55 साल होने आ रहे हैं। वे WWE की सबसे मजाकिया टैग टीम का हिस्सा थे। उनके पार्टनर बुशवॉकर बुच इंजरी के कारण रिटायर हो गए थे। लेकिन ल्यूक अभी भी रैसलिंग में हिस्सा लेते हैं और अभी भी निरंतर जिम जाकर अपने शरीर को पूरी तरह फिट बनाए हुए हैं। 2015 में उन्हें WWE ने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया था।
जिमी वेलिएंट - 74 साल
बूगी वूगी मैन के नाम से मशहूर जिमी WWE के सबसे ऊर्जावान और करिश्माई परफॉर्मर्स में से एक थे। जिमी ने अपने करियर में कई सारे रैसलिंग प्रमोशन्स के लिए फाइट की और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। 74 साल के में होने के बावजूद जिमी अभी भी अमेरिका में जगह-जगह जाकर प्रोफेशनल रैसलिंग कर रहे हैं और खासकर दक्षिणी अमेरिकी स्टेट के रैसलिंग प्रोमोशंस में वे जरूर हिस्सा लेते हैं।
मिल मस्करास - 74 साल
मेक्सिकन रैसलिंग के आइकॉन कहे जाने वाले मिल मसकराज़ करीब 50 सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा बने हुए हैं। उनका रैसलिंग नाम स्पेनिश में है, जिसके अर्थ है 1000 मास्क। उनका नाम मेक्सिकन लेजेंड रैसलर्स ब्लू डेमोन और एल सैंटो के साथ लिया जाता है। अपने पांच दशक के लम्बे करियर में मसकरास कई रैसलिंग प्रोमोशंस का हिस्सा रहे हैं और WWE ने 2012 में उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया था।
डोरी फंक जूनियर - 76 साल
फंक जूनियर ने अपनी परिवार की रैसलिंग लेगेसी को आगे बढ़ाया है और पिछले पांच दशकों से प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा हैं। वे अब करीब 80 साल के होने वाले हैं, लेकिन फ्लोरिडा में अभी भी अपने रैसलिंग प्रमोशन बैंग में काम करते हैं। डोरी ने अपने रैसलिंग प्रमोशन में एज, कर्ट एंगल, लीटा, मैट हार्डी , जैफ़ हार्डी जैसे कई WWE सुपरस्टार्स को ट्रेनिंग भी दी है। वे अभी भी अपने रैसलिंग प्रमोशन में कई युवा रैसलर्स से लड़ते हुए नज़र आते हैं। लेखक : जे. कारपेंटर, अनुवादक : मनु मिश्रा