जिमी वेलिएंट - 74 साल
बूगी वूगी मैन के नाम से मशहूर जिमी WWE के सबसे ऊर्जावान और करिश्माई परफॉर्मर्स में से एक थे। जिमी ने अपने करियर में कई सारे रैसलिंग प्रमोशन्स के लिए फाइट की और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। 74 साल के में होने के बावजूद जिमी अभी भी अमेरिका में जगह-जगह जाकर प्रोफेशनल रैसलिंग कर रहे हैं और खासकर दक्षिणी अमेरिकी स्टेट के रैसलिंग प्रोमोशंस में वे जरूर हिस्सा लेते हैं।
Edited by Staff Editor