WrestleMania इतिहास में हुए 5 पार्ट टाइमर्स के मैच

445328-shane-mcmahon-1491083825-800

पिछले कुछ सालों में रैसलमेनिया की बुकिंग को देखा जाए तो, उसमें पार्ट टाइमर्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। जितने भी पार्ट टाइमर्स स्टार है, उनके साथ एक चीज जुड़ी हुई है और वो है सफलता की गैरेंटी, लेकिन इसकी वजह से रेगुलर सुपरस्टार्स इतने बड़े स्टेज पर अपनी लेगेसी नहीं बना पाते। हालांकि अगर पार्ट टाइमर्स पर इतना विश्वास दिखाया जाता है, तो वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी करते हैं, जिनकी वजह से हर साल पार्ट टाइमर्स को इतना महत्व दिया जाता है। आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया इतिहास में हुए पार्ट टाइमर्स मुकाबलों पर:

Ad

1- शेन मैकमैहन Vs अंडरटेकर

यह पिछले साल ही हुआ था। रैसलमेनिया 32 से पहले WWE के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात थी कि उनके काफी बड़े स्टार्स इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते थे। जिसके बाद ही WWE ने इस मैच के लिए कदम आगे बढ़ाया। शेन मैकमैहन ने पिछले साल 6 साल बाद कंपनी में वापसी की थी, लेकिन अब तक उनका कंपनी में वापिस आने का असल कारण किसी को नहीं पता है। इसके अलावा जो शर्त अंडरटेकर Vs शेन मैकमैहन के बीच होने वाले मैच में थी, उसको भी बीच में ही छोड़ दिया गया था। अंत में उस मैच को हैल इन ए सैल के ऊपर से शेन द्वारा लगाई गई जंप के लिए याद किया जाता है।

2- द रॉक Vs जॉन सीना

rsz_wm28_photo_334-1491084745-800

रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना Vs द रॉक के बीच हुए वंस इन ए लाइफटाइम मैच की बात आज तक होती है। निश्चित ही उस मैच को आजतक कोई भूल पाया हो और यह कहना गलत नहीं होगा कि उससे बेहतर शो का मेन इवेंट और कोई नहीं हो सकता था। यह बात भी ध्यान में रखनी होगी की उस मैच में रॉक ने कंपनी के सबसे बड़े फेस जॉन सीना को हराया था और सीना के लिए उनके यह बेस्ट रैसलमेनिया मैचों में से एक था।

3- हल्क होगन Vs मिस्टर मैकमैहन

xgm9q4eb-1491084124-800

2003 में यह दोनों ही स्टार्स रैसलिंग से ज्यादा जुड़े हुए नहीं थे, फिर भी स्मैकडाउन में यह दोनों ही काफी चर्चा में रहे। इसके साथ ही हल्क होगन का यह आखिरी मेनिया मैच था। उस इवेंट में रॉक Vs ऑस्टिन, एंगल Vs लैसनर और शॉन माइकल्स Vs क्रिस जैरिको भी मैच कार्ड शामिल थे, फिर भी इन दोनों ने फैंस को एक शानदार मैच दिया। हालांकि उस मैच को कभी भी इतना महत्व नहीं दिया गया था।

4- अंडरटेकर Vs ब्रॉक लैसनर

fanreactions-1491084350-800

रैसलमेनिया 30 को अंडरटेकर की स्ट्रीक टूटने के लिए याद किया जाता है, लेकिन फिर भी अब तक यह बात समझ में नहीं आई कि स्ट्रीक को क्यों तोड़ा गया। उस मैच में अंडरटेकर ने 3 F5 खाए, फिर भी उनमें लड़ने का उतना ही जज्बा था और 22 साल का दबाव दिख रहा था। हालांकि फैंस के दिमाग में एक चीज जरूर आती है कि अगर स्ट्रीक टूटने के बाद भी अंडरटेकर ने रैसल करना नहीं छोड़ा, तो स्ट्रीक को पहले ही क्यों नहीं तोड़ दिया गया था?

5- सैथ रॉलिंस का रेंस vs लैसनर के मैच के दौरान मनी इन द कांट्रैक्ट कैश इन करना

rollins_2289733a-1491084466-800

रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शानदार जज्बा दिखाया था और इसके लिए उनकी तारीफ भी होनी चाहिए, लेकिन उस मैच में असली मज़ा तब आया जब सैथ रॉलिंस ने उस मैच में अपना मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन किया। यह पहला मौका था जब कोई सुपरस्टार रैसलमेनिया में मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन करकर चैम्पियन बना हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications