2- द रॉक Vs जॉन सीना
Ad
रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना Vs द रॉक के बीच हुए वंस इन ए लाइफटाइम मैच की बात आज तक होती है। निश्चित ही उस मैच को आजतक कोई भूल पाया हो और यह कहना गलत नहीं होगा कि उससे बेहतर शो का मेन इवेंट और कोई नहीं हो सकता था। यह बात भी ध्यान में रखनी होगी की उस मैच में रॉक ने कंपनी के सबसे बड़े फेस जॉन सीना को हराया था और सीना के लिए उनके यह बेस्ट रैसलमेनिया मैचों में से एक था।
Edited by Staff Editor