WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक फिजिकल रैसलर्स

जिनको को ये लगता है कि, प्रो रैस्लिंग में सच्चाई नहीं होती, उन्हें मिक फोली की आत्मकथा में बिग वैन वैदर के बारे में लिखा हुआ पढ़ना चाहिए। "लीओन वाइट, उर्फ़ वैदर 1994 में सबसे बड़े मॉन्स्टर थे। दूसरे उनसे डरते थे और उनकी रैस्लिंग कठोर हुआ करती थी। कईयों की स्टाइल खतरनाक दिखती है, लेकिन होती नहीं है वो अच्छी बात हैं। लेकिन कईयों की स्टाइल खतरनाक नहीं दिखती लेकिन दर्द उससे भयानक होता है, ये बुरी बात है। वैदर इस दूसरे श्रेणी में आते थे, उनके वार बहुत तकलीफ दिया करती थी। कई नए रैसलर्स तो रिंग छोड़ दिया करते थे अगर उनका सामना वैदर के साथ आ जाता था तो। कई तो शाम के ड्रा तक छुप कर बैठते थे और अगर उनका नाम वैदर के साथ नहीं आता तो ही सामने आते थे।" रैसलर्स को गंभीर चोटें भी लगी हैं और कईयों की जान भी गयी है। तो ऐसे कौन से रैसलर्स हैं जो रिंग में हद से ज्यादा फिजिकल हैं?? #5 केन शैमरॉक ken-shamrock-1405058039-1411840258-1463909301-800 90 दशक के मध्य में UFC के इस पूर्व चैंपियन ने WWE सच्चाई लेकर आएं। वें WWE में UFC फाइटिंग स्टाइल लेकर आएं जोकि एकदम फिजिकल थी। वें रिंग में कठोर थे और बाकि रैसलर्स के उल्ट वे इसे खेल के रूप ने देखते थे। अपनी आत्मकथा में जेरिको ने जिक्र किया कि कैसे एक सेगमेंट में शैमरॉक ने उनका पीछा किया और कैमरा न होने के बावजूद उनपर हमला किया। "दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी" से कोई उलझना नहीं चाहेगा। #4 क्रिस बैन्वा tag-team-match-1463909632-800 क्रिस बैन्वा भले ही आज इस दुनिया में न हो, लेकिन वे WWE के एक सम्मानित रैसलर थे। क्रिस बैन्वा का रैस्लिंग स्टाइल बहुत फिजिकल थी और कई रैसलर्स उनसे लड़ने से डरते थे। रैबिट वॉल्वरिन पर आजमाए इन जर्मन सुपेक्स को देख लीजिये आपको पता चल जाएगा। उनकी मैच रैस्लिंग काबिलियत और आक्रामकता से हर मुकाबला फिजिकल हो जाता है। #3 ब्रॉक लैसनर 20120429_large_er_cena_brock3_l_crop_north-1463913353-800 आज के समय में WWE के सबसे कठोर रैसलर हैं ब्रॉक लैसनर। जब वे दूसरी बार WWE में आए,तबसे उन्होंने अपनी ताकत और आक्रमकता से कईयों को ढेर किया है। लैसनर के पहले दौर के मूव्स के मुकाबले दूसरे दौर के मूव्स में कमी आई है, लेकिन इसकी आक्रमकता में कोई कमी नहीं है। लैसनर की एफ़5 को झेलना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए तो लैसनर के साथ मुकाबले को सुपेल्स सिटी की सैर कहा जाता है। #2 JBL 99a99170e03c5cee-600x400-1463913389-800 जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड की सबसे ज्यादा फिजिकल मूव हुआ करती थी। उनका फिनिशिंग मूव "द क्लोथ्सलाइन फ्रॉम हैल" इसका सबसे अच्छा उदहारण है। JBL रैसलर्स के साथ काफी ज्यादा फिजिकल हुआ करते थे। उन्होंने ECW इंवेज़न में ब्लू मैंइन पर केंडो स्टिक का इस्तेमाल किया और युवा एज के शुरुआती दिनों में उनपर हमला किया। हालांकि JBL को इसका स्वाद भी चखना पड़ा जब स्मैकडाउन में स्टीव रिचर्ड्स ने स्टील चेयर से मार कर उनका सर फोड़ दिया। #1 वेडर vader-bad-blood-1463914388-800 वेडर ने प्रो रैस्लिंग में बदलाव लाया। जाइंट रैसलर्स जिनका इस्तेमाल यहाँ सिर्फ मनोरंजन के लिए होता था, उनका इस्तेमाल अब गंभीरता से होने लगा। वेडर ने शुरुआत जापान से की जहाँ पर उन्होंने जापानी प्रसिद्ध रैसलर एंटोनियो इनोकी को हरा कर लोकप्रिय बन गए। वहीँ पर उनका एक और मैच स्टैन हैनसेन से हुआ जहाँ पर हैनसेन की मार से वेडर की आँखों में गंभीर चोट लगी, हालांकि उन्होंने फिर भी मैच पूरा किया। WCW में आने से पहले उन्होंने मेक्सिको और यूरोप में रैस्लिंग की। WCW में उन्हें "मोस्ट फिजिकल रैसलर" के नाम से जाने जाना लगा। उनकी फिजिकल स्टाइल से स्टिंग को रेप्चर्ड स्पलीन मिली। निकिता कोलऑफ़ का करियर खत्म हुआ और जॉबर जो थुरमन की कमर टूटी। वें WCW के चैंपियन बने और फिर WWE में गए। वहां से सन्यास लेकर वें फुटबॉल कोच बन गए। लेखक: पिएट्रो अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications