90 दशक के मध्य में UFC के इस पूर्व चैंपियन ने WWE सच्चाई लेकर आएं। वें WWE में UFC फाइटिंग स्टाइल लेकर आएं जोकि एकदम फिजिकल थी। वें रिंग में कठोर थे और बाकि रैसलर्स के उल्ट वे इसे खेल के रूप ने देखते थे। अपनी आत्मकथा में जेरिको ने जिक्र किया कि कैसे एक सेगमेंट में शैमरॉक ने उनका पीछा किया और कैमरा न होने के बावजूद उनपर हमला किया। "दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी" से कोई उलझना नहीं चाहेगा।
Edited by Staff Editor