वेडर ने प्रो रैस्लिंग में बदलाव लाया। जाइंट रैसलर्स जिनका इस्तेमाल यहाँ सिर्फ मनोरंजन के लिए होता था, उनका इस्तेमाल अब गंभीरता से होने लगा। वेडर ने शुरुआत जापान से की जहाँ पर उन्होंने जापानी प्रसिद्ध रैसलर एंटोनियो इनोकी को हरा कर लोकप्रिय बन गए। वहीँ पर उनका एक और मैच स्टैन हैनसेन से हुआ जहाँ पर हैनसेन की मार से वेडर की आँखों में गंभीर चोट लगी, हालांकि उन्होंने फिर भी मैच पूरा किया। WCW में आने से पहले उन्होंने मेक्सिको और यूरोप में रैस्लिंग की। WCW में उन्हें "मोस्ट फिजिकल रैसलर" के नाम से जाने जाना लगा। उनकी फिजिकल स्टाइल से स्टिंग को रेप्चर्ड स्पलीन मिली। निकिता कोलऑफ़ का करियर खत्म हुआ और जॉबर जो थुरमन की कमर टूटी। वें WCW के चैंपियन बने और फिर WWE में गए। वहां से सन्यास लेकर वें फुटबॉल कोच बन गए। लेखक: पिएट्रो अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी