प्रोफेशनल रैसलिंग में कई ऐसे मैचेज़ देखने को मिले है जो अनएक्सपेक्टेड थे, और कई ऐसे जो कभी हुए ही नहीं। शॉन माइकल्स Vs द अंडरटेकर, ट्रिपल एच Vs कैक्टस जैक, द रॉक Vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऐसे ही कुछ अनएक्सपेक्टेड लेकिन धमाकेदार मैचेज़ हैं, जिन्हें फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।
वैसे तो ऐसे कई मैचेज़ है जो किसी ना किसी वजह से नहीं हुए है, लेकिन कई ऐसे हैं जो सिर्फ ख़्याली पुलाव ही बन के रह गए।
आज हम आपको बताते है उन 5 मैचेज़ के बारे में जो कभी हुए ही नहीं।
क्रिस बैन्वा Vs सीएम पंक, वेंजेन्स 2007
जब ECW एक बेहतरीन एंटिटी बन कर उभर रहा था, तो ये उम्मीद की जा रही थी कि वो कुछ ज़बरदस्त रैसलर्स को निखारेगा, लेकिन हुआ उसके उलट और सिर्फ एक सीएम पंक को छोड़कर कोई भी बड़ा सुपरस्टार सामने नही आया।
2007 में तो ये अफवाह भी आई कि इन दोनों के बीच एक मैच भी होने वाला है, और तारीख भी मुकर्रर हो गई थी: 24 मई 2007, लेकिन उसी दिन दुनिया को पूरे बैन्वा खानदान के खात्मे के बारे में पता चला और ये मैच होने की जगह लोग क्रिस के जाने का गम मना रहे थे।