5 ड्रीम मैच जिनकी प्लानिंग की जा चुकी थी, लेकिन अलग-अलग कारणों से नहीं हो पाए

Chris and CM Punk

प्रोफेशनल रैसलिंग में कई ऐसे मैचेज़ देखने को मिले है जो अनएक्सपेक्टेड थे, और कई ऐसे जो कभी हुए ही नहीं। शॉन माइकल्स Vs द अंडरटेकर, ट्रिपल एच Vs कैक्टस जैक, द रॉक Vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऐसे ही कुछ अनएक्सपेक्टेड लेकिन धमाकेदार मैचेज़ हैं, जिन्हें फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। वैसे तो ऐसे कई मैचेज़ है जो किसी ना किसी वजह से नहीं हुए है, लेकिन कई ऐसे हैं जो सिर्फ ख़्याली पुलाव ही बन के रह गए। आज हम आपको बताते है उन 5 मैचेज़ के बारे में जो कभी हुए ही नहीं।

Ad

क्रिस बैन्वा Vs सीएम पंक, वेंजेन्स 2007

जब ECW एक बेहतरीन एंटिटी बन कर उभर रहा था, तो ये उम्मीद की जा रही थी कि वो कुछ ज़बरदस्त रैसलर्स को निखारेगा, लेकिन हुआ उसके उलट और सिर्फ एक सीएम पंक को छोड़कर कोई भी बड़ा सुपरस्टार सामने नही आया।

2007 में तो ये अफवाह भी आई कि इन दोनों के बीच एक मैच भी होने वाला है, और तारीख भी मुकर्रर हो गई थी: 24 मई 2007, लेकिन उसी दिन दुनिया को पूरे बैन्वा खानदान के खात्मे के बारे में पता चला और ये मैच होने की जगह लोग क्रिस के जाने का गम मना रहे थे।

एडी गुरेरो Vs शॉन माइकल्स - रैसलमेनिया 22

Shwan

एडी और शॉन रिंग में उतरने वाले दो सबसे ज़बरदस्त रैसलर्स में से हैं। इन दोनों का एक रिंग में एक साथ होना ही फैंस को चीयर करने के लिए काफी है, और WWE ने ऐसा प्लान भी कर लिया था, लेकिन यहाँ भी प्लान के शुरू होने से पहले ही मौत का प्लान एक्सीक्यूट हो गया और एडी हमें 2005 में छोड़कर कहीं दूर चले गए और ये मैच नहीं हो पाया।

द अंडरटेकर Vs कर्ट एंगल, रैसलमेनिया 22

Taker vs Angle

द अंडरटेकर और कर्ट एंगल के बीच एक मैच तो हर WWE देखने वाले के दिल को बाग-बाग कर देता, और ऐसे ही एक मैच का प्रस्ताव लेकर अंडरटेकर विंस के पास गए थे। इस मैच की कल्पना सुनकर ही विंस ने इसमें उनकी स्ट्रीक के टूटने की बात कही थी, जिसपर टेकर एग्री भी कर गए थे।

लेकिन आखिरी वक्त में विंस ने प्लान बदलकर उन दोनों को 2006 के नो वे आउट में एक दूसरे से भिड़ाया। रैसलमेनिया में उनका मुकाबला मार्क हेनरी से एक कास्केट मैच में हुआ था।

द रॉक Vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन Vs ट्रिपल एच, सर्वाइवर सीरीज 1999

Matches

1999 की सर्वाइवर सीरीज ही नही बल्कि पूरे एटीट्यूड एरा के तीनों ज़बरदस्त खिलाड़ी एक दूसरे से फाइट होने वाली थी। द रॉक, ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड एक दूसरे के आमने सामने आ ही जाते कि तभी स्टोन कोल्ड को ओवन्स हार्ट के हाथों मिली चोट की वजह से गर्दन की दिक्कत हो गई और वो सर्जरी के लिए बाहर चले गए। इसके बाद उनकी जगह बिग शो ने ली थी।

हल्क हॉगन Vs रिक फ्लेयर, रैसलमेनिया VIII

Hulk

1980 से 1990 के दौरान हल्क हौगन और रिक फ्लेयर ऐसे धुरंधर थे जो एक दूसरे से कहीं मिलते भी थे तो एक कहानी बन जाती थी, तो सोचिए अगर वो रिंग में एक दूसरे के साथ फाइट करते तो क्या होता? ऐसा लगा भी था कि ये मैच होने ही वाला है कि तभी उनके बीच विवाद हो गया, कि आखिरकार मैच कौन जीतेगा, और इसलिए ये मैच कभी रैसलमेनिया में नही हो सका। ये दोनों WCW में ज़रूर लड़े, मगर उसमें वो बात कहाँ, जो रैसलमेनिया पर एक मैच में है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications