द अंडरटेकर Vs कर्ट एंगल, रैसलमेनिया 22
Ad
द अंडरटेकर और कर्ट एंगल के बीच एक मैच तो हर WWE देखने वाले के दिल को बाग-बाग कर देता, और ऐसे ही एक मैच का प्रस्ताव लेकर अंडरटेकर विंस के पास गए थे। इस मैच की कल्पना सुनकर ही विंस ने इसमें उनकी स्ट्रीक के टूटने की बात कही थी, जिसपर टेकर एग्री भी कर गए थे।
लेकिन आखिरी वक्त में विंस ने प्लान बदलकर उन दोनों को 2006 के नो वे आउट में एक दूसरे से भिड़ाया। रैसलमेनिया में उनका मुकाबला मार्क हेनरी से एक कास्केट मैच में हुआ था।
Edited by Staff Editor