#1 ब्रॉक लैसनर स्ट्रोमैन की मदद से केन को हराकर टाइटल रिटेन करेंगे
अब इस मैच में ये ही एक ऐसा तरीका है जिससे ना सिर्फ ब्रॉक और स्ट्रोमैन बहुत शक्तिशाली लगेंगे, बल्कि केन और स्ट्रोमैन के बीच में आने वाले समय में एक मैच भी संभावित हो जाएगा। इसके साथ ही इस जीत से ब्रॉक एक बेहद ही शक्तिशाली रैसलर एवं चैंपियन बनकर रैसलमेनिया 34 में जाएंगे। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor