15 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना अगले हफ्ते रॉ वापसी करने वाले हैं। रॉ के पिछले हफ्ते में काफी कुछ हो चूका है और अगले पे-पर-व्यू के लिए मेन इवेंट की घोषणा कर दी गई है। इसलिए सीना को अब असरदार होने के लिए सही तरीके से लड़ना होगा। जॉन सीना के फिउड के लिए क्रिएटिव टीम के पास ढेर सारे विकल्प खुलें हैं। इस आर्टिकल में हम इन्हीं विकल्पों पर चर्चा करेंगे।
#1 वहीँ से शुरू करें जहाँ से छोड़ा था: US टाइटल
जॉन सीना जैसे रैसलर ने जब US चैंपियनशिप जैसा ख़िताब काफी समय तक रखा, तो इससे ख़िताब दमदार हुआ। रैसल्मेनिया 31 में जॉन सीना ने रुसेव को हराकर ख़िताब जीता था। वो मैच अच्छा था और इसके बाद हुए "US टाइटल ओपन चैंपियनशिप" में भी सीना ने युवाओं को मौके दिए।
चोटिल होने के पहले उनका आखरी मैच एल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ हिल इन ए शैल मैच था। सीना ने इस ख़िताब का स्तर बढ़ा दिया जिससे युवाओं को बहुत फायदा हुआ। आज जब न्यू एरा आगे बढ़ रहा है, थो मुझे लगता है की समय आ गया की सीना को अपना ख़िताब वापस लेना चाहिए।
#2 MITB लैडर मैच का हिस्सा बनकर, ब्रीफ़केस जीत लें
पिछले हफ्ते रॉ में MITB के लिए 7 में 5 जगह भरी जा चुकी है और अभी भी दो रैस्लेर्स के पास मौका है। सीना का इस मैच का हिस्सा होकर जीतने की कई विकल्प हैं। उनके पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है और WWE की क्रिएटिव टीम चाहेगी कि वे इसे जीत लें ताकि भविष्य में वे किसी के साथ भी फिउड कर सकते हैं। सीना 16 वीं बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले हैं तो वो MITB के ज़रिये भी करवाया जा सकता है।
#3 बड़ा फिउड
ऐजे स्टाइल्स अब लैडर मैच का हिस्सा नहीं है तो ये बात तो पक्की है कि कभी न कभी सीना और स्टाइल्स ज़रूर भिड़ेंगे। वे रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और बिग कैस के साथ भी फिउद कर सकते हैं। जॉन सीना के साथ फिउड कर के विरोधी को बहुत बड़ा पुश मिलेगा और इसके साथ साथ सीना को भी न्यू एरा की रफ़्तार के साथ चलने का मौका मिलेगा।
#4 स्मैकडाउन में नई जान फूंकना
अब जब ब्रैंड्स का विभाजन आधिकारिक हो गया है और कई रेसलर्स स्मैकडाउन में भेजे जाएंगे। यही सही समय है WWE के पास कि वें सीना को स्मैकडाउन में भेज दें। इससे बैरोन कोर्बिन, शेमस , अल्बर्टो डेल रियो जैसे स्टार्स का फायदा होगा। इसके साथ-साथ उन्हें ब्रांड के नाम को भी बचाना है, ये काम सीना से अच्छा शायद ही कोई और करें।
अफवाहें ये भी हैं कि कंपनी इसमें और ख़िताब जोड़नेवाली है, अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छी बात होगी। जॉन सीना किसी भी रोल में फिट हो जाएंगे और इससे ब्रांड का नाम बढ़ेगा।
#5 आने वाले पे-पर-व्यू के लिए अपनी जगह बनाना
पिछले साल समरस्लैम पे-पर-व्यू में जॉन सीना का16 वां ख़िताब जीतने का सपना पे-पर-व्यू के होस्ट जॉन स्टीवर्ट के कारण टूट गया।
अगली रात रॉ में स्टीवर्ट ने माना कि उन्होंने जो किया वो जान बुझ कर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि सीना लेजेंडरी रिक फ्लेयर की बराबरी करें।
ये तो माना जा सकता है कि साल के अंत तक सीना ख़िताब जीतकर फ्लेयर के ख़िताब जीत की बराबरी कर लेंगे। फ़िलहाल तो इसके लिए रॉलिंस और रेन्स के बीच जंग चल रही है, इसलिए सीना का इसमें उतरने में समय लगेगा।
लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी