Ad
पिछले साल समरस्लैम पे-पर-व्यू में जॉन सीना का16 वां ख़िताब जीतने का सपना पे-पर-व्यू के होस्ट जॉन स्टीवर्ट के कारण टूट गया। अगली रात रॉ में स्टीवर्ट ने माना कि उन्होंने जो किया वो जान बुझ कर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि सीना लेजेंडरी रिक फ्लेयर की बराबरी करें। ये तो माना जा सकता है कि साल के अंत तक सीना ख़िताब जीतकर फ्लेयर के ख़िताब जीत की बराबरी कर लेंगे। फ़िलहाल तो इसके लिए रॉलिंस और रेन्स के बीच जंग चल रही है, इसलिए सीना का इसमें उतरने में समय लगेगा। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor