रिक के नाम के बिना तो ये सूचि पूरी नहीं होती। टेरिटरी डेज के समय वें बड़े स्टार थे और जहाँ जाते वहां पर मैच लोकप्रिय बनाते। उन्होंने NWA के ख़िताब को काफी समय के लिए अपने पास रखा और कई मैचों की गति अपने दम पर बढ़ाई। फ्लेयर ने चैंपियन बनकर रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें ये भी मालुम था कि अपने विरोधी को अच्छा कैसे दिखाया जा सकता है। 80 और 90 के दशक में जब रैस्लिंग कई जगहों में बंता हुआ था, तब भी लोग फ्लेयर को बहुत बड़ा रैसलर समझा करते थे।
Edited by Staff Editor