मौजूदा रोस्टर में सबसे काबिल रिंग जनरल हैं, अंडरटेकर। वें आज भी एक्टिव है इसलिए उन्हें ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स के ऊपर रखा गया हैं। ज़रा सोचिये कोई ऐसा रैसलर हैं जो टेकर के साथ लड़े और उनपर हावी हो। कोई याद आया? अगर कोई याद भी आया, तो उसकी संभवना टेकर की महानता के सामने बेहद है। उन्होंने अपनी पहचान दिग्गज रिंग जनरल और लॉकर रूम के सबसे रैसलर के रूप में बनाई है। ऐसा कोई दूसरा रैसलर एक रात में नहीं कर सकता। अगर अफवाहों की मानो तो रैसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच को अपना आखरी मैच के रूप में होने पर टेकर और विंस मैकमैहन के बीच काफी विवाद हुआ। अगर ऐसा हुआ होगा, तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान WWE यूनिवर्स का ही। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor