मौजूदा समय में WWE में बात जब भी लोकप्रियता की आती है, तो उसमें रोमन रेंस का नाम सबसे आगे होता है। इस दिग्गज ने न सिर्फ अपनी फाइट से दर्शकों का मनोरंजन किया है, बल्कि अपनी बातों से भी लोगों का दिल जीता। कई मौकों पर तो उन्होंने अपनी बातों से ही विरोधियों में खौफ पैदा किया। खौफ पैदा होना भी लाज़मी है, क्योंकि लंबे कद-काठी का रैसलर जब कुछ बोलता है, तो उसे गंभीरता से ही लेना चाहिए। आइये जानते हैं उनकी शीर्ष पांच बातों को जिनसे उन्होंने खौफ पैदा करने की कोशिश की –
5.अभद्र भाषा
WWE में अपने मुंह बोले भाई सैथ रॉलिंस से रिंग के अंदर बात की थी। रेंस ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसमें उन्होंने सैथ को काफी कुछ बोला था। इस लाइन में रेंस ने सैथ को एक छोटे बच्चे की तरह रोने वाला भी बताया। रिंग के अंदर हुई इस बातचीत में रेंस सैथ के मज़े लेते नज़र आए थे। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का साथ जब रेंस को मिला तो, सैथ और उनके दो बॉडीगार्ड भौंचक्के नज़र आ रहे थे। एक मौके पर ऐसा लगा कि खुद इसे बोलने वाला ये समझ नहीं पाया कि वो क्या बोल गया? एक नेशनल टेलिविज़न पर WWE सितारें हद से ज्यादा भी बोल जाते हैं। अब चाहे जो हो, दर्शक इस तरह के बातों का भी लुत्फ उठाते हैं। प्रशंसक आज भी रेंस द्वारा सैथ रॉलिंस को कही हुई बात को मज़क उड़ाते हैं। हो सकता है कि कभी-कभार प्रशंसक उनकी टांग भी खींचते रहे। 4.बहुत बोल दिया “वेदर दे आर बूइंग मी और चीयरिंग मी, दे वर स्टेन्डिंग अप, इनफ सेड”, ये बातें रेंस ने रैसलमेनिया 32 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच को हराने के बाद कही थी। उस मैच में रेंस ने जैसे ही ट्रिपल एच को हराया दर्शक खड़े होकर रेंस का अभिवादन कर रहे थे, तभी रेंस ने कहा कि चाहे वो मुझे बू (निंदा करना) करे या फिर मेरा हौंसला बढ़ाए, दोनों ही समय वे मेरे लिए खड़े रहते है, बहुत बोल दिया। बहुत बोल दिया से रेंस का मतलब था कि तुम्हारे लिए बहुत ज्यादा शब्द बोल दिए। वैसे बात सही भी है, दर्शकों के लिए रोमन रेंस जैसे बड़े सितारे को सिर्फ रिंग की तरफ बढ़ते हुए देखने में ही मज़ा आता है। रेंस के हज़ारों चाहने वाले जब स्टेडियम में उनके लिए चीयर करते हैं, उसे देखकर तो किसी भी रैसलर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। ये तो फिर भी रोमन रेंस हैं। 3.सुपरमैन की कैप खींची नहीं जाती प्रशंसक अक्सर अपने हीरो के डायलॉग की नकल करते नजर आ जाते हैं। वहीं रोमन रेंस जैसे दिग्गज किसी को घूर कर कुछ जोर से बोल दें, तो उनके प्रशंसकों के आनंद की कोई सीमा ही नहीं रहती। रेंस ने एक मौके पर कहा था कि यू डोन्ट टग ऑन सुपरमैन कैप, यू डोन्ट PI.. इन द विंड। यहां रेंस के कहने का मतलब था कि सुपरमैन की कैप खींचना आसान नहीं होता। 2.आइ केन – आइ विल आइ केन-आइ विल यानी मुझसे ये हो सकता है, मैं ये कर सकता हूं, मुझसे ये हो जाएगा। बात सही भी है, रिंग की दुनिया में ऐसी कोई चीज़ नहीं जो रोमन रेंस से न हो सके। रैसलमेनिया 31 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होने वाला था जिसके चलते माहौल तैयार करने के लिए ये बातें कहीं गई थी। मैच से पहले अपने प्रशंसकों का विश्वास जगाने के लिए रोमन ने कहा था कि मैं ये कर सकता हूं, मुझसे ये हो जाएगा। वैसे भी आत्मविश्वास के साथ प्रशंसकों को विश्वास आपके साथ हो, तो रिंग में कितना भी बड़ा रैसलर हो, आप की ऊर्जा अलग ही होती है। 1. 'आई एम द गाए' “ मैं न तो अच्छा आदमी हूं, मैं न ही बुरा आदमी, मैं आदमी हूं ”। यहां रेंस ने दर्शकों के सामने रैसलमेनिया 32 के अगले दिन ये बात कहीं थी। जब आपके पीछे प्रशंसकों की भीड़ होती है, तो आपको संभलकर बोलने की जरुरत होती है। रेंस भी बोलते वक्त अपने प्रशंसकों का ध्यान रखते हैं। इसलिए तो रेंस ने न अपने आपको अच्छा कहा और न ही बुरा। वो तो सिर्फ एक इंसान है, और प्रशंसकों के लिए एक हीरो। रेंस के कही हुई शीर्ष बातों से एक बात तो साफ है कि WWE का ये चमकता हुआ सितारा अपनी लोकप्रियता के सातवें आसमान पर है। यहां बस उनके बोलने भर की देर होगी, और अगले ही पल वो डायलॉग हिट हो जाएगा।