“वेदर दे आर बूइंग मी और चीयरिंग मी, दे वर स्टेन्डिंग अप, इनफ सेड”, ये बातें रेंस ने रैसलमेनिया 32 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच को हराने के बाद कही थी। उस मैच में रेंस ने जैसे ही ट्रिपल एच को हराया दर्शक खड़े होकर रेंस का अभिवादन कर रहे थे, तभी रेंस ने कहा कि चाहे वो मुझे बू (निंदा करना) करे या फिर मेरा हौंसला बढ़ाए, दोनों ही समय वे मेरे लिए खड़े रहते है, बहुत बोल दिया। बहुत बोल दिया से रेंस का मतलब था कि तुम्हारे लिए बहुत ज्यादा शब्द बोल दिए। वैसे बात सही भी है, दर्शकों के लिए रोमन रेंस जैसे बड़े सितारे को सिर्फ रिंग की तरफ बढ़ते हुए देखने में ही मज़ा आता है। रेंस के हज़ारों चाहने वाले जब स्टेडियम में उनके लिए चीयर करते हैं, उसे देखकर तो किसी भी रैसलर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। ये तो फिर भी रोमन रेंस हैं।